तसवीर : आशुतोष- बारिश में कई थानों की छत से टपकता है पानी- कोतवाली में मंदिर में रह रहे हैं होमगार्ड के जवानसंवाददाता, भागलपुर बारिश का मौसम शुरू होते ही जिले के कई थानों के पुलिसकर्मी रतजगा करने लगे. बारिश में कई थाना, बैरक की छतों से पानी टपकता है. इस कारण पुलिसकर्मी रात बैठ कर गुजारते हैं. आदर्श थाना के रूप में घोषित कोतवाली थाने में तो होमगार्ड के जवान बजरंगवली मंदिर में रह रहे हैं. यहां होमगार्ड जवानों के बैरक की एस्बेस्ट्स की छत टूटी चुकी है. बाहर का बरामद कच्चा है, जो पानी गिरने से और भी खराब हो गया है. इस कारण प्लास्टिक लगाकर पुलिसकर्मी बारिश से बचाव करते हंै. बबरगंज थाने की हालत सबसे खराब है. इस थाने की छत खपरैल की है और जहां-तहां वह टूटा हुआ है. बैरक और थाने के बरामदे में रह रहे पुलिसकर्मी मच्छरदानी के ऊपर प्लास्टिक लगा कर रात गुजारते हैं. थाने में चहारदीवारी तक नहीं है. इस कारण हमेशा भय लगा रहता है कि हमला कर कोई हथियार लूट कर न ले जाये. आदमपुर और बरारी थाने की छत भी एस्बेस्ट्स की है, जो बारिश में चूने लगता है. ग्रामीण इलाकों में अकबरनगर थाना की भी स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों का आवासीय क्वार्टर भी काफी जर्जर है, जिससे बारिश में पानी टपकने लगा है.
BREAKING NEWS
बारिश शुरू, पुलिसकर्मी करने लगे रतजगा
तसवीर : आशुतोष- बारिश में कई थानों की छत से टपकता है पानी- कोतवाली में मंदिर में रह रहे हैं होमगार्ड के जवानसंवाददाता, भागलपुर बारिश का मौसम शुरू होते ही जिले के कई थानों के पुलिसकर्मी रतजगा करने लगे. बारिश में कई थाना, बैरक की छतों से पानी टपकता है. इस कारण पुलिसकर्मी रात बैठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement