17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय शिक्षक संघ का होगा चुनाव

भागलपुर: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा के कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को संघ कार्यालय में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और विद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव कराया जायेगा. संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में व्यापक धांधली का आरोप लगाया. नियोजित शिक्षकों […]

भागलपुर: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा के कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को संघ कार्यालय में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और विद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव कराया जायेगा. संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में व्यापक धांधली का आरोप लगाया. नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिम्मेदार ठहराया.

जिला सचिव अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने संघ के कार्यो व भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने शिक्षकों की समस्या में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर संघर्ष की चेतावनी दी. राज्य संयुक्त सचिव महादेव मिश्र ने शिक्षक हित में संघ के कार्यक्रम पर रोशनी डाली. साथ ही महज तीन हजार के वेतन वृद्धि पर आक्रोश व्यक्त किया.

श्री मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की समय रहते घोषणा करे, नहीं तो संघर्ष तेज किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनगीना सिंह व उपाध्यक्ष अंजना वर्मा ने की. इस मौके पर प्रवीण कुमार झा, लक्ष्मण प्रसाद चौधरी, मो अख्तर आलम, जीबू मंडल, जयशंकर चौधरी, शंभु चौधरी, सुरेश प्रसाद यादव, अजय तिवारी, मृदुला सिंह, कुमुद गुप्ता, अंजलि कुमारी, दिनेश प्रसाद मंडल, रणजीत कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें