एसएफसी व पैक्स में रखे धान के बदले चावल का मामला 30 जून तक सभी धान के कुटाई करने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम डॉ वीरेेंद्र प्रसाद यादव ने धान कुटाई के मामले में सख्ती दिखायी है. उन्होंने सभी राइस मिलर को 30 जून तक एसएफसी व पैक्सों के सत्यापित धान कुटाई करने के लिए कहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर राइस मिलर धान कुटाई का काम पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें उद्योग विभाग से मिलने वाली सब्सिडी सहित अन्य सरकारी राशि को लेकर गंभीर कदम उठाये जा सकते हैं. 20 जून तक के रिकार्ड में पैक्स के पास विभाग के 11788 मीट्रिक टन व एसएफसी के पास 67500 मीट्रिक टन धान शेष है. इन सभी धान को 30 जून से पहले तक राइस मिलर को चावल निकालना है. ये हैं राइस मिलर सुलतानपुर(शाहकुंड) में अंजना राइस मिल, देव राइस मिल, महादेवपुर(सन्हौला)में एलपीएस इंडस्ट्री, गंगापुर(सुलतानगंज) में लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, अलीगंज में मां विंधवासिनी राइस मिल, मां तारा राइस मिल, मखना राइस मिल, एसके राइस मिल, सबौर में शुभ मिनाक्षी राइस मिल, जीरो माइल में जय हनुमान राइस मिल, जगदीशपुर में आर्या राइस मिल, मदारगंज(अमडंडा) में राधा राधिका मिल, कहलगांव में कुसवाहाजी राइस मिल, मोजाहीदपुर में जानकी राइस मिल, अलीगंज अंबाबाग में सावित्री राइस मिल, बेबी राइस मिल, बियाडा बरारी में शिवगंगा फूड प्रोसेसिंग, नवादा (सुलतानगंज) में किंगफिशर राइस मिल, अब्जूगंज(सुलतानगंज) में दिनेश मिनी राइस मिल, उदयरामपुर(कहलगांव) में श्रीराम आधुनिक अक्षत उद्योग, घोसीटोला ठाकुरबाड़ी में महादेव अक्षत उद्योग प्रोपर्टीज, गंगापुर(सुलतानगंज) में मां दुर्गा इंटरप्राइजेज, मिरजानहाट में मां काली चुरा उद्योग.
सात दिनों में नही हुई धान कुटाई, सब्सिडी पर गिरेगी गाज
एसएफसी व पैक्स में रखे धान के बदले चावल का मामला 30 जून तक सभी धान के कुटाई करने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम डॉ वीरेेंद्र प्रसाद यादव ने धान कुटाई के मामले में सख्ती दिखायी है. उन्होंने सभी राइस मिलर को 30 जून तक एसएफसी व पैक्सों के सत्यापित धान कुटाई करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement