– जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीडीसी ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जनशिकायत से संबंधित लंबित मामलों का एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अगली बैठक में फिर से इसकी समीक्षा की जायेगी. डॉ सिंह ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा की. बैठक से पूर्व सभी पदाधिकारियों ने जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बैठक में न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा में बताया गया कि भू-अर्जन से संबंधित 10 व अपर समाहर्ता कार्यालय, जिला प्रोग्राम कार्यालय एवं जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय से संबंधित चार-चार मामले सहित कुल 64 मामले लंबित हैं. इसी प्रकार राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जनशिकायत कोषांग के करीब 184, मुख्यमंत्री जनता दरबार के करीब 335, डीएम जनता दरबार के करीब 700 मामले विभिन्न विभागों के पास लंबित हैं. इसके अलावा सूचना अधिकार से संबंधित अग्रणी बैंक (यूको) के पास 56 व नगर निगम के 69 मामले लंबित हैं. डीडीसी ने ससमय आवेदनों का निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई होगी. बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, प्रशिक्षु आइएएस श्याम बिहारी मीणा, विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौतम पांडेय, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अगली बैठक तक लंबित मामलों का करें निष्पादन
– जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक में डीडीसी ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जनशिकायत से संबंधित लंबित मामलों का एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अगली बैठक में फिर से इसकी समीक्षा की जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement