भागलपुर: भागलपुर के तीनों जेल में कुल 162 कैदियों ने रोजा रखा है. इसमें एक हिंदू महिला पचासी देवी भी शामिल हैं. पचासी नेपाल की रहनेवाली है और एनडीपीएस एक्ट में महिला जेल में बंद है.
कैदी रोजेदारों के लिए तीनों जेल के प्रशासन की ओर से इफ्तार और सेहरी का इंतजाम किया गया है. इसके लिए कैदी रोजेदारों को मिलने वाले मीनू में भी परिवर्तन किया गया है. जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा और जेलर त्रिभुवन सिंह खुद रोजेदारों कैदियों की देख-रेख कर रहे हैं. इफ्तार-सेहरी के समय रोजेदारों को ससमय सारा व्यंजन मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.