भागलपुर: पार्ट थ्री की परीक्षा में प्रश्नपत्र वितरण में हुई गड़बड़ी मामले में परीक्षार्थियों ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पर आरोप लगाया कि छात्रों के साथ धोखा किया गया है. झुनझुनवाला महिला कॉलेज में छात्राओं का कहना था कि विरोध किये जाने पर अधिकतर छात्राओं को दोनों प्रश्नपत्र थमा दिया गया और कह दिया गया कि वह जिस विषय की छात्र हैं उसी प्रश्नपत्र से उत्तर लिखे. इससे पहले ही कुछ प्रश्नों का जवाब वह लिख चुकी थी.
मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी लॉ कॉलेज पर परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि टैक्स लॉ के वे विद्यार्थी हैं और उन्हें कॉरपोरेट ऑनर्स का प्रश्नपत्र दिया गया. टीएनबी लॉ कॉलेज के परीक्षार्थियों ने कुलपति से अनुरोध किया है कि उनकी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन अकाउंट ऑनर्स (टैक्स लॉ) की तरह हो.