-छात्र संगठन ने कुलपति व प्रतिकुलपति को सौंपा कागजात-किया दावा, जांच करवाये विवि प्रशासन, खुल जायेगी पोलवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में फेल छात्रों को पास करने का बड़ा खेल खेला जाता रहा है. इसमें लाखों की कमाई होती रही है. कई छात्रों का रॉल नंबर, रॉल कोड, पंजीयन संख्या आदि का उल्लेख करते हुए और अंक पत्र संलग्न कर छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने कुलपति व प्रतिकुलपति को आवेदन सौंपा है. सोनू ने यह दावा किया है कि जिन छात्रों का उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है, उनके रिजल्ट की जांच करे विश्वविद्यालय प्रशासन, तो बड़े कारनामे से परदा उठ जायेगा. प्रातिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और उसकी गुप्त तरीके से जांच करायी जायेगी. अगर छात्र संगठन का आरोप सच साबित हुआ, तो दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. सोनू ने आवेदन के साथ मारवाड़ी कॉलेज के बीएससी ऑनर्स 2013 के एक छात्र का पार्ट थ्री का विवि से निर्गत मार्क्सशीट के साथ गोपनीय पत्र भी संलग्न कर दिया है. मार्क्सशीट में छात्र फेल है और गोपनीय पत्र में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण दिखाया गया है. इसके अलावा कई छात्रों का नाम, क्लास, सत्र, कॉलेज का नाम का उल्लेख कर बताया है कि उन्हें मार्क्सशीट में फेल और गोपनीय पत्र में पास कर दिया गया है. छात्रों के नाम के साथ टीआर के पेज व क्रमांक तक का उल्लेख किया गया है. सोनू ने बताया कि उक्त कागजात दो माह पूर्व छात्र संगठन व विवि के पदाधिकारियों के बीच आयोजित संवाद में कुलपति को दिया था. सार्वजनिक रूप से पूरे मामले का खुलासा किया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे गंभीरता से नहीं लिया.
BREAKING NEWS
परीक्षा विभाग में फेल को पास करने का बड़ा खेल
-छात्र संगठन ने कुलपति व प्रतिकुलपति को सौंपा कागजात-किया दावा, जांच करवाये विवि प्रशासन, खुल जायेगी पोलवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में फेल छात्रों को पास करने का बड़ा खेल खेला जाता रहा है. इसमें लाखों की कमाई होती रही है. कई छात्रों का रॉल नंबर, रॉल कोड, पंजीयन संख्या आदि का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement