प्रदर्शनकारी तुरंत ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग कर रहे थे. नतीजा, देर रात तक जाम लगा रहा और लोग परेशान रहे. सड़क जाम रहने से लोगों को रास्ता बदलने की मजबूरी बनी रही. फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा शुक्रवार सुबह नौ बजे ट्रांसफॉर्मर लगाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया.
प्रदर्शनकारी अजय साह, सन्नी कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार आदि ने बताया कि शुरुआत गरमी से मोहद्दीनगर का ट्रांसफॉर्मर धोखा दे रहा है. फ्रेंचाइजी कंपनी को मालूम है कि ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड है, फिर भी उनकी ओर से बदलने की कभी कोशिश नहीं की गयी. ओवरलोड के कारण आधे घंटे के लिए भी फ्यूज टिकता नहीं है, जिससे मोहद्दीनगर को नहीं के बराबर बिजली मिलती है.