भागलपुर/साहिबगंज: जमलापुर-मालदा इंटर सिटी ट्रेन 13410 डाउन एक्सप्रेस में अज्ञात अपराधियों ने जेनरल बोगी में सवार दर्जनों यात्रियों के साथ मारपीट की और मोबाइल, जेवरात सहित नकद रुपये लूट लिये. ट्रेन संध्या 5.40 बजे कहलगांव पहुंची जहां छह-सात की संख्या में अपराधी जनरल बोगी में सवार हो गये. यहां से ट्रेन के खुलते ही लूटपाट करने लगे. यात्रियों द्वारा विरोध किये जाने पर अपराधियों ने मारपीट की.
लगभग 20 मिनट तक लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी पीरपैंती स्टेशन पर उतर कर चलते बने. घटना की जानकारी पीड़ित यात्रियों ने साहिबगंज पहुंच कर जीआरपी को दी. पीड़ित प्रीतम मंडल, सुमन मंडल, बचपन वर्मण, सतार शेख आदि ने साहिबगंज पहुंच कर बताया कि हमलोग भागलपुर से परीक्षा दे कर लौट रहे थे. ट्रेन के कहलगांव पहुंचने पर सभी अपराधी ट्रेन में सवार हो गये. जैसे ही कुछ दूर ट्रेन बढ़ी अपराधियों ने यात्रियों से मोबाइल, नकद व अन्य सामान लूटना शुरू कर दिया.
विरोध करने पर कई यात्रियों के साथ मारपीट की. लेकिन घटना के बाद ट्रेन में मौजूद जीआरपी ने सुधी नहीं तक ली. इससे आक्रोशित यात्रियों ने साहिबगंज स्टेशन पहुंच कर हंगामा भी किया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी एचडी पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.