– बुधवार को चांद दिखा तो गुरुवार से, यदि गुरुवार को चांद दिखा, तो शुक्रवार से शुरू होगा रमजान का पहला रोजा संवाददाता, भागलपुररमजानुल मुबारक माह का चांद देखने के लिए बुधवार को एहतमाम करें. अगर चांद दिखा, तो रोजा गुरुवार से, यदि चांद गुरुवार को हुआ,तो रमजान का पहला रोजा शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. इसे लेकर लोगों की तैयारी जोरों पर चल रही है. घर से लेकर मसजिदों तक साफ – सफाई करायी जा रही है. रमजान में पढ़ी जाने वाली तराबीह की विशेष नमाज के लिए मसजिदों में जेनेरेटर व पंडाल आदि की व्यवस्था की जा रही है. इधर, खानकाह -ए- शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने लोगों से अपील की है कि रमजान का चांद दिखने पर इसकी शहादत खानकाह में आकर दें . उन्होंने लोगों से कहा कि रमजान का पाक महीना का एहतराम करें. ज्यादा से ज्यादा इबादत करें. रोजा रखे और अपनी गुनाहों की माफी अल्लाह से मांगे. रमजान का पाक महीना में 70 गुणा सबाब अल्लाह बढ़ा देते हैं. खानकाह – सुलतानुल मशाइख मशाकचक के सज्जादानशीन शाह पीर रफीक आलम ने बताया कि रमजान का चांद देख कर दुआ मांगे. चांद देखें तो इसकी सूचना मोबाइल पर दें. चांद देखने पर यहां यहां दें सूचना : खानकाह -ए- शहबाजिया मौलानाचक – 0641 2423274मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी – 9955211484सुलतान खान – 9905604786शाह पीर रफीक आलम खानकाह – सुलतानुल मशाइख मशाकचक – 9973424668
BREAKING NEWS
रमजान का चांद देखने का करें एहतमाम
– बुधवार को चांद दिखा तो गुरुवार से, यदि गुरुवार को चांद दिखा, तो शुक्रवार से शुरू होगा रमजान का पहला रोजा संवाददाता, भागलपुररमजानुल मुबारक माह का चांद देखने के लिए बुधवार को एहतमाम करें. अगर चांद दिखा, तो रोजा गुरुवार से, यदि चांद गुरुवार को हुआ,तो रमजान का पहला रोजा शुक्रवार से शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement