भागलपुर: इशाकचक थाना में दर्ज प्रेम प्रसंग के एक मामले में लड़की का मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल गयी पुलिस के समक्ष मंगलवार को लड़की व लड़का पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. लकड़ा पक्ष के राजीव कुमार पिटाई से घायल हो गये. घटना में राजीव का सिर फट गया. मायागंज अस्पताल में उपचार चल रहा है. कुछ देर के लिए सदर अस्पताल अफरातफरी का माहौल रहा. मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव कर मामला को शांत कराया.
राजीव ने बताया कि रिश्तेदार संतोष व इशाकचक की लड़की के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ने घर से भाग कर 11 जून को हिंदू रीति रिवाज से शादी कर की. लड़की के पिता ने थाना में नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस दबिश से लड़की थाना पहुंच कर शादी कर लेने की बात बतायी. लड़की के परिवार के लोग थाना पहुंच गये.
लड़की का मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल लड़की व लड़का पक्ष के लोग गये थे. इस क्रम में लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का के रिश्तेदारों पर लोहे के रड से प्रहार कर दिया. लड़का पक्ष का आरोप है कि इशाकचक थाना की पुलिस उनलोगों का केस नहीं ले रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को कोर्ट में लड़की का 164 बयान दर्ज कराया जायेगा.