14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई जगहों पर होंगे विशेष आयोजन

भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है. भागलपुरवासियों ने भी योग दिवस मनाने की तैयारी की है. विश्वविद्यालय में कुलपति, नौलखा कोठी मेडिकल कॉलेज परिसर में चिकित्सक, मेडिकल छात्र तो सैंडिस कंपाउंड में विभिन्न स्थानों से आयी महिला एनसीसी कैडेट्स, विश्वविद्यालय स्टेडियम एवं सीएमएस स्कूल मैदान में एनसीसी कैडेट्स योग का विशेष आयोजन करेंगे. […]

भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है. भागलपुरवासियों ने भी योग दिवस मनाने की तैयारी की है. विश्वविद्यालय में कुलपति, नौलखा कोठी मेडिकल कॉलेज परिसर में चिकित्सक, मेडिकल छात्र तो सैंडिस कंपाउंड में विभिन्न स्थानों से आयी महिला एनसीसी कैडेट्स, विश्वविद्यालय स्टेडियम एवं सीएमएस स्कूल मैदान में एनसीसी कैडेट्स योग का विशेष आयोजन करेंगे.
गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की है तैयारी : एनसीसी के 23 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल रजीत सिंह ने बताया कि 21 जून को प्रात: सात से 7:35 बजे तक 2225 एनसीसी कैडेट्स विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 1225 कैडेट्स सीएमएस मैदान में एवं 1000 कैडेट्स विश्वविद्यालय स्टेडियम में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे देश में पहली बार होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 11 लाख 31 हजार 88 कैडेट्स योग करेंगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे.

एनएसएस के समन्वयक डॉ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में 20 जून को अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 21 जून को सामूहिक योगासन साढ़े छह बजे होगा. इसमें कुलपति समेत विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्र हिस्सा लेंगे. साढ़े सात बजे योग जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जो सराय, मंदरोजा, ततारपुर, परबत्ती होते हुए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पूरी होगी. 11 बजे एकल योगासन का प्रदर्शन होगा. साढ़े 11 बजे गोष्ठी होगी. युवाओं के व्यक्तित्व विकास में योग का योगदान गोष्ठी का विषय होगा. योग गुरु नीरज वशिष्ठ ने बताया कि 21 जून को नौलखा कोठी में सुबह छह से सात बजे तक चिकित्सकों को योग वर्कशॉप कराया जायेगा. इसमें मेडिकल छात्र एवं मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक भी हिस्सा लेंगे. वशिष्ठ योग फाउंडेशन की ओर से वर्कशॉप का नेतृत्व स्वयं योग गुरु नीरज वशिष्ठ करायेंगे.
मुसलिम माइनेरिटी कॉलेज में भी चल रहा है योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर मुसलिम माइनेरिटी कॉलेज परिसर में योग प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. प्रशिक्षण लेने में 80 कैडेट्स जिसमें छात्र-छात्र दोनों शामिल हैं. सुबह सात बजे योग गुरु निरूपम कांति पाल योग प्रशिक्षण देते हैं. योग के प्रति मुसलिम छात्र-छात्रओं में भी जागरूकता बढ़ी है.
डॉ रजी इमाम, एनसीसी में मेजर सह शिक्षक, प्राचीन इतिहास विभाग, एमएम कॉलेज
क्यों बढ़ा योग के प्रति रुझान
वशिष्ठ योग फॉउंडेशन के योग गुरु नीरज वशिष्ठ जी का कहना है कि लोग बीमार होने पर ही फिटनेस की तरफ ध्यान देते हैं. यह सही नजरिया नहीं है. जीवन सबसे सुंदर उपहार है और पहले दिन से स्वास्थ्य रूपी धन को संभालने के जतन से हमें लगा रहना चाहिए. भागदौड़ भरी जीवन शैली कई रोगों की देन है. अगर हम पहले से नियमित तौर पर योगाभ्यास करें तो इन समस्याओं को रोक सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें