तसवीर : छोटू – राज्यभर के 100 पुलिस अफसरों ने लिया भाग- पुलिसकर्मी अपने व्यवहार में लाये परिवर्तन- हमेशा सीआरपीसी की धाराओं का करें पालनसंवाददाता, भागलपुर सीटीएस के सभागार में सोमवार को मानवाधिकार पर पुलिसकर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव सलीम अख्तर अंसारी थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश में मानवाधिकार उल्लंघन के 60 प्रतिशत मामले पुलिस द्वारा होते हैं. 1993 में भारत में मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया. बिहार में 2009 में मानवाधिकार आयोग बना. उन्होंने कहा कि आंख फोड़वा कांड, भागलपुर दंगा, मेरठ दंगा, कश्मीर में पंडितों की हत्या जैसे मामले में मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े हुए हैं. पुलिस को जांच का अधिकार है, किसी को सजा देने या मारने-पीटने का नहीं अधिकार नहीं. पुलिसकर्मियों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा. सीआरपीसी की धारा का हमेशा पालन करना होगा. कार्यशाला में राज्य भर के हर जिलों से करीब 100 पुलिस अफसरों (जमादार से लेकर इंस्पेक्टर तक) ने हिस्सा लिया. कार्यशाला को वरीय अधिवक्ता राम कुमार मिश्रा, सीटीएस प्राचार्य फरोगुद्दीन, उप प्राचार्य कुमार इंद्र प्रकाश, डॉ विजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
मानवाधिकार पर सीटीएस में कार्यशाला, बोले वक्ता
तसवीर : छोटू – राज्यभर के 100 पुलिस अफसरों ने लिया भाग- पुलिसकर्मी अपने व्यवहार में लाये परिवर्तन- हमेशा सीआरपीसी की धाराओं का करें पालनसंवाददाता, भागलपुर सीटीएस के सभागार में सोमवार को मानवाधिकार पर पुलिसकर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव सलीम अख्तर अंसारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement