21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंभूगंज हत्याकांड का आरोपी नाथनगर से गिरफ्तार

भागलपुर/शंभूगंज: मधुसूदनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांका शंभूगंज नरसंहार के मुख्य अभियुक्त दयानंद यादव को नाथनगर के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे रविवार देर रात करीब दो बजे एक घर से गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायालय भेजा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि […]

भागलपुर/शंभूगंज: मधुसूदनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांका शंभूगंज नरसंहार के मुख्य अभियुक्त दयानंद यादव को नाथनगर के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे रविवार देर रात करीब दो बजे एक घर से गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायालय भेजा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शंभूगंज में 19 सितंबर को नरसंहार में चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

जमीन विवाद का था मामला : मझगांय गांव में मठ की जमीन को लेकर गुरुवार 19 सितंबर की सुबह दो पक्षों में हुए विवाद में चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतकों में एक मासूम व दो महिलाएं भी शामिल थीं. वारदात में लाइसेंसी बंदूक के इस्तेमाल की आशंका जतायी गयी थी. अमरपुर अंचल स्थित मेनवा मठ की 117 बीघा जमीन को लेकर वर्ष 2002 से मझगांय गांव के डाढ़ी मुखिया उर्फ रविंद्र यादव एवं विष्णुदेव यादव के बीच भूमि विवाद चल रहा था. इसे लेकर बुधवार 18 सितंबर की शाम को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के शंकर यादव पर गोली चला दी थी.

शाम होने के कारण मामला दब गया था. गुरुवार सुबह जब डाढ़ी मुखिया का छोटा पुत्र अमन कुमार उर्फ टिंकू यादव बिस्कुट खरीदने निकला, तो दूसरे पक्ष के शंकर यादव ने उस पर गोली चला दी थी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. इसी के आक्रोश में डाढ़ी मुखिया उर्फ रविंद्र यादव ने विष्णुदेव यादव के घर में घुस कर उसकी पत्नी प्रेमलता देवी, पुत्र वधु फुलो देवी पोता ओम यादव व मनोज यादव की गोली मार कर हत्य कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें