भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हॉल में गुरुवार को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) की राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयकों ने भाग लिया. बिहार के सभी विवि में संचालित एनएसएस के कार्यक्रमों का विश्वविद्यालयवार समीक्षा की गयी. इसमें कुछ विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये प्रगति प्रतिवेदन पर एनएसएस क्षेत्रीय केंद्र पटना के युवा पदाधिकारी (बिहार व झारखंड) दीपक कुमार ने असंतोष जताया. उन्हें निर्देश दिया कि इसे जल्द ही पूरा कर क्षेत्रीय कार्यालय में भेजें.
पुरस्कृत होंगे स्वयंसेवक
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय शिविर का आयोजन करेंगे. इसमें चुने गये छात्रों को अंतर-विश्वविद्यालय शिविर में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. इसमें सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवकों व कार्यक्रम पदाधिकारियों को एनएसएस पुरस्कार से नवाजा जायेगा. चुने हुए पुरस्कृत स्वयंसेवकों व कार्यक्रम पदाधिकारियों के नामों की अनुशंसा राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले पुरस्कारों के लिए की जायेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नयी दिल्ली के पत्र के आलोक में एनएसएस स्वयंसेवकों को उच्च शिक्षा में अतिरिक्त अंक देने व एनएसएस को विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम (करिकुलम) में शामिल करने पर विचार किया गया.
..तो नहीं होगी राशि निर्गत
युवा पदाधिकारी दीपक कुमार ने निर्देशित किया कि जिन विवि से अद्यतन उपयोगिता प्रमाणपत्र व अंकेक्षण प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर प्राप्त नहीं हुए, उन्हें एनएसएस की राशि निर्गत नहीं की जायेगी. एनएसएस स्वयंसेवकों को डिग्री में प्रोत्साहन अंक देने का निर्णय लिया गया. रक्तदान, पौधारोपण व कौशल विकास के कार्यक्रमों को सभी इकाइयों को आयोजित करने का निर्देश दिया गया.
ये भी थे मौजूद
कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की. इस मौके पर प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा, कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन, एनएसएस क्षेत्रीय केंद्र पटना के सहायक युवा पदाधिकारी विनय कुमार, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ शिव प्रसाद यादव, एलएन मिथिला विवि दरभंगा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रवींद्र नारायण चौरसिया, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा, जयप्रकाश विवि छपरा की डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, बीएन मंडल विवि मधेपुरा के डॉ अब्दुल लतीफ, बीआरए बिहार विवि के डॉ विजय कुमार जायसवाल, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विवि पटना के डॉ मो एजाज आलम, आइआइटी पटना के श्याम कुमार, पटना विवि के डॉ सुहाली, महादेव सिंह कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नरेश मोहन झा मौजूद थे. बैठक में एनएसएस विभाग के सहायक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर सोफिया खानम, नंद किशोर ठाकुर ने योगदान दिया.