उन्होंने बताया कि पंप से करीब 40 हजार और दो मोबाइल की लूट हुई थी. कांड में 6-7 अपराधी शामिल थे. सभी की पहचान हो गयी है. पकड़े गये अपराधियों में पप्पू तांती (रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र, लखीसराय) और अधिक तांती (मुस्तफापुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय) शामिल हैं. पहले पप्पू की गिरफ्तारी हुई और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अधिक को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि जमालपुर का धर्मेद्र यादव उर्फ धर्मा पूरे घटना को सूत्रधार है. धर्मेद्र पेशेवर लुटेरा है. उसके खिलाफ जमालपुर (फरीदपुर ओपी) डकैती का मामला दर्ज है. पुलिस ने धर्मेद्र के घर छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया. एसएसपी ने बताया कि लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों में बंटी, पन्ना लाल, आशुतोष खंडेलवाल (तांती) व एक अन्य शामिल हैं.
जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में प्रयुक्त हथियार धर्मेद्र और बंटी ने मुहैया कराया था. घटना के बाद सुलतानंगज थानेदार सह प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार केस की मॉनीटरिंग की जा रही थी. एसएसपी ने कहा कि कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर ललन शर्मा, एसआइ विनोद कुमार झा व अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. गिरफ्तार पप्पू तांती फिरौती के लिए अपहरण मामले का आरोपी रहा है. जबकि अधिक भी एक मामले में जेल जा चुका है. दोनों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है.