10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी में गद्दारों के लिए जगह नहीं : शकुनी

वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीति, सांप्रदायिक ताकत को उखाड़ फेंकने का राजद कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प भागलपुर:कार्यकर्ता अभी से मैदान में कूद पड़े. साथ में यह भी ख्याल रखें कि पार्टी में गद्दार लोग हैं, उस पर आपकी नजर पैनी होनी चाहिए. गद्दार लोग पार्टी छोड़ दें. इस बार राष्ट्रीय जनता दल कोई रिस्क उठाने […]

वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीति, सांप्रदायिक ताकत को उखाड़ फेंकने का राजद कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

भागलपुर:कार्यकर्ता अभी से मैदान में कूद पड़े. साथ में यह भी ख्याल रखें कि पार्टी में गद्दार लोग हैं, उस पर आपकी नजर पैनी होनी चाहिए. गद्दार लोग पार्टी छोड़ दें. इस बार राष्ट्रीय जनता दल कोई रिस्क उठाने को तैयार नहीं है. उक्त बातें पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने रविवार को टाउन हॉल में राजद की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. श्री चौधरी ने कहा कि अक्तूबर व नवंबर में प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात तय हुई है. इसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण मिलेगा कि बूथ पर कैसे डटे रहेंगे. उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर के बाद से विधानसभा क्षेत्र में भी सम्मेलन होगा. उन्होंने बताया कि जिला सम्मेलन का तीन उद्देश्य है. इसमें पहला यह है कि जो 13 की उम्र का था और अब 18 की उम्र को हो गया है, इसका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम करें. दूसरा लोकसभा चुनाव के पहले जो बीएलओ वोटर लिस्ट में छूटे हुए नाम को जोड़ने का काम कर रहा है, उसकी मदद करें एवं तीसरा बूथ कमेटी में 11 सदस्य का रहना जरूरी है. अगर कोई प्रखंड अध्यक्ष कार्य के प्रति लापरवाह है, उसके स्थान पर कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के जनविरोधी नीति को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया जाये. पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि पूरे देश में आरएसएस के लोग अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि राजद फिर से सत्ता में ना आ सके, लेकिन कार्यकर्ता अगर मैदान में कूद पड़े तो उनके इस मंसूबे पर पानी फिर जायेगा. बांका विधायक जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि किसी कीमत पर अल्पसंख्यक लालू प्रसाद का साथ नहीं छोड़ेंगे. पूर्व विधायक सुधांशु शेखर भास्कर ने कहा कि वास्तव में दलित पिछड़ों का हितैषी लालू प्रसाद हैं. विधान पार्षद संजय प्रसाद ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद ने स्वर्ण भाइयों को जो सम्मान देने का काम किया है, वही वर्तमान सरकार ने धोखा देने का काम किया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने की और उद्घाटन पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव व राजद नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर महानगर पूर्व सांसद आरके राणा, अध्यक्ष अरुण साह, पूर्व विधायक कुमार अमित राणा, शोभाकांत मंडल, गणोश पासवान, फणींद्र चौधरी, शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, रामदेव यादव, प्रदेश महासचिव अबू कैसर, दीपक सिंह, भैरव ठाकुर, डॉ सलाउद्दीन अहसन, अशरफ सिद्दीकी, मो अनवर समेत तमाम प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें