वहां बच्चों की देखभाल कर रही नर्सो से भी बातचीत की. उन्होंने एसएनसीयू की व्यवस्था पर संतोष जताया. लैब आदि का निरीक्षण कर वहां पर की जा रही जांच व उसकी रिपोर्ट पर कर्मियों से बातचीत की. उनके दौरे में शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ आरके सिन्हा भी साथ थे. एमसीआइ टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची व पीजी पेडेट्रिक्स की चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया. पीजी पेडेट्रिक्स की पढ़ाई मेडिकल कॉलेज में अनुमति प्राप्त (परमिटेड) है. इससे प्रत्येक बार परीक्षा के समय एमसीआइ टीम का निरीक्षण होता है. उनकी रिपोर्ट के पक्ष में आने के बाद ही पीजी पेडेट्रिक्स की सीट स्थायी होगी. अभी पीजी पेडेट्रिक्स में दो सीट है, जिसमें एक पद पर एचओडी डॉ आरके सिन्हा हैं तथा एक अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. तीन अन्य पद खाली हैं. अगर सभी पद भर जायेंगे तो यहां पर पीजी पेडेट्रिक्स की सीट बढ़ कर छह हो जायेगी. दौरे में टीम ने प्रैक्टिकल की व्यवस्था सहित रिकार्ड आदि की भी जांच की.
Advertisement
इंडोर, आउटडोर का लिया जायजा
भागलपुर: मायागंज अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने मंगलवार को दौरा किया. दौरे पर आयी नागपुर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की डॉ दीप्ति जैन व अन्य ने मायागंज अस्पताल परिसर व मेडिकल कॉलेज के पीजी पेडेट्रिक्स विभाग की परीक्षा का निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज अधिकारियों ने एमसीआइ […]
भागलपुर: मायागंज अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने मंगलवार को दौरा किया. दौरे पर आयी नागपुर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की डॉ दीप्ति जैन व अन्य ने मायागंज अस्पताल परिसर व मेडिकल कॉलेज के पीजी पेडेट्रिक्स विभाग की परीक्षा का निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज अधिकारियों ने एमसीआइ के दौरे को संतोषजनक बताया.
एमसीआइ सदस्य डॉ दीप्ति जैन मायागंज अस्पताल के इंडोर, आउटडोर, मेडिसिन विभाग में चिकित्सकों द्वारा मरीजों के किये जा रहे इलाज के तौर तरीकों की बारीकी से जानकारी ली. इस दौरान मरीजों से भी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं को लेकर बातचीत की. डॉ जैन बच्चों के एसएनसीयू वार्ड में गयी.
टीम के सदस्य ब्लड बैंक भी गये
कोलकाता से आये सेंट्रल ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने मंगलवार को मायागंज अस्पताल के ब्लड बैंक का मुआयना किया. टीम ने ब्लड बैंक के तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली व बैंक के फ्लोर ले आउट प्लान को भी देखा. मायागंज अस्पताल में मरीजों की सुविधा बढ़ाने की योजना में ब्लड बैंक को भी अपग्रेड किया जाना है. इस बारे में पूर्व में आयी एमसीआइ की टीम ने भी ब्लड बैंक में सुविधा बढ़ाने को लेकर चर्चा की थी. अस्पताल प्रबंधन ने बताया था कि ब्लड बैंक का ड्रग विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाना है, जिसमें टीम ब्लड बैंक के ले आउट प्लान व दिये गये प्रारूप की जांच करेगी. अस्पताल प्रबंधन की ओर से ब्लड बैंक में सेंट्रल ड्रग विभाग की टीम के दौरे को लेकर बार-बार पत्र लिखा गया था. मेडिकल कॉलेज अधीक्षक आरसी मंडल ने बताया कि सेंट्रल ड्रग इंस्पेक्टर धर्मेद्र पांडे की टीम ब्लड बैंक में सुविधाओं को देखा. वे अपनी रिपोर्ट पटना को सौंपेंगे. उनके साथ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रेखा झा भी साथ थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement