14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या पक्ष ने दूल्हा सहित बरातियों को बनाया बंधक बंधक

प्रतिनिधि, गोपालपुरथाना क्षेत्र के गोपालपुर मुसलिम टोला में कन्या पक्ष ने दूल्हे व बरातियों को पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से बंधक बना कर रखा है. गोपालपुर मुसलिम टोला के मो कैलू की लड़की की शादी सोमवार को भागलपुर के कुप्पाघाट के मुस्तफापुर निवासी मो सलीम के पुत्र मो तुतुल से होनी थी. […]

प्रतिनिधि, गोपालपुरथाना क्षेत्र के गोपालपुर मुसलिम टोला में कन्या पक्ष ने दूल्हे व बरातियों को पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से बंधक बना कर रखा है. गोपालपुर मुसलिम टोला के मो कैलू की लड़की की शादी सोमवार को भागलपुर के कुप्पाघाट के मुस्तफापुर निवासी मो सलीम के पुत्र मो तुतुल से होनी थी. मुस्तफापुर से सोमवार को बरात पहुंची. बराती मो शब्बीर ने रस्म अदायगी के दौरान लड़की पक्ष को बताया कि दूसरी शादी होने पर मेहर की आधी रकम ही देनी पड़ती है. दूसरी शादी की बात सुनते ही लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये और शादी रोक दी. कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित बरातियों को बंधक बना लिया. लड़की के पिता मो कैलू ने बताया कि मैंने 50 हजार नगद और पांच हजार के कपड़े लड़के वालों को दिये हैं. लड़के वालों ने पहले यह नहीं बताया था कि लड़के की पहले भी शादी हो चुकी है और उसकी पत्नी भी जीवित है. दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए पंचायत हुई. लड़के वाले लड़की के पिता को 50 हजार रुपया देने को तैयार हो गये, लेकिन देर शाम तक समझौता नहीं हो पाया था. बराती व दूल्हे को ग्रामीणों ने मुक्त नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें