फोटो – राजेश सिटी आरडीडी ने सबौर पीएचसी का किया निरीक्षण- ऑक्सीजन सिलिंडर का स्टॉक रखने का दिया निर्देश- कहा, वैक्सिन फ्रीजर का तापमान प्रत्येक दिन करे नोट – दवा को अल्फाबेटिकल फार्म में रखने का दिया निर्देश प्रतिनिधि,सबौर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक ने मंगलवार को सबौर पीएचसी का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधा में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने ओपीडी, इंडोर, लेबर रूम, दवा स्टॉक रूम, बेबी केयर यूनिट, वैक्सिन रख रखाव, उपस्थिति पंजी, स्टॉक पंजी सहित विभिन्न पंजी का निरीक्षण किया. हेल्थ मैनेजर को दवा स्टॉक रूम में दवा अल्फाबेटिकल फार्म में रखने का निर्देश दिया. प्रसूता व नवजात के कक्ष से आ रही बदबू पर नाराजगी व्यक्त की और इसे दूर करने का निर्देश स्वास्थ्य प्रभारी को दिया. उन्होंने प्रसव करा चुकी महिला रोगी से खाना मिलने और दवा सूई समय से मिलने में आ रही परेशानी के बारे मे पूछा. उन्होंने कहा कि यहां औसत दरजे की व्यवस्था है. लेबर रूम,ओपीडी व इंडोर में सुधार की आवश्यकता है. अस्पताल में चादर, मच्छरदानी, स्ट्रेचर आदि इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है, इसे जल्द पूरा किया जायेगा. डॉक्टरों की कमी पर कहा कि चार से छह माह में चिकित्सक की कमी भी दूर कर ली जायेगी. निरीक्षण के दौरान हुआ डिलिवरीआरडीडी जब लेबर रूम का निरीक्षण कर रहे थे, तभी वहां एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. आरडीडी ने डिलिवरी के बाद जच्चा बच्चा को देखा. हेल्थ मैनेजर को प्रसूता व नवजात बच्चे की देखभाल करने की विशेष हिदायत दी. निरीक्षण में स्वास्थ्य प्रभारी डॉ आरके चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अर्पणा,ओपीडी में डॉ रूबी रानी सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
प्रसूति कक्ष की बदबू से आरडीडी नाराज
फोटो – राजेश सिटी आरडीडी ने सबौर पीएचसी का किया निरीक्षण- ऑक्सीजन सिलिंडर का स्टॉक रखने का दिया निर्देश- कहा, वैक्सिन फ्रीजर का तापमान प्रत्येक दिन करे नोट – दवा को अल्फाबेटिकल फार्म में रखने का दिया निर्देश प्रतिनिधि,सबौर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक ने मंगलवार को सबौर पीएचसी का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को स्वास्थ्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement