भागलपुर: जीवन में पहला जरूरी काम आधार प्राप्त करना है. जीवन-यापन के लिए नौकरी बहुत जरूरी है. नौकरी मिलेगी, तो माथा ठंडा और जेब गरम रहेगा. नियोजन मेला रोजगार प्राप्त करने के लिए सुनहरा अवसर है. इसका लाभ वे अपनी योग्यता के अनुरूप जॉब हासिल करने में उठायें. ये बातें टीएनबी कॉलेज परिसर में आयोजित एक दिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला के उद्घाटनकर्ता प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव ने कही. प्रो प्रफुल्ल चंद्र चौधरी ने कहा कि देश ही नहीं, पूरे विश्व में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. आज नौकरी पाना बहुत कठिन कार्य है. ऐसे में कोई नौकरी देने की बात कह रहा हो, तो यह बड़ी बात है.
छात्र इस नियोजन मेला का लाभ जरूर उठायें. पूर्णिया के जिला नियोजन पदाधिकारी मंकेश्वर पंडित ने कहा कि इस मेला का मूल उद्देश्य निजी कंपनियों में छात्रों को जॉब दिलाना है. यह छात्रों पर निर्भर करता है कि वे इसका कितना लाभ उठा सकते हैं. यहां आयी कंपनियों में आवेदन करते वक्त पद, वेतन, काम आदि की पूरी तरह जांच-पड़ताल जरूर कर लें.
सहायक सहायक नियोजन निदेशक अक्षय लाल ने कहा कि इस मेला का नाम ही है रोजगार आपके द्वार. ये न सोचें कि छोटा काम मिल रहा है, सरकारी नौकरियां सीमित हैं, इसलिए निजी कंपनियां ही जॉब का बेहतर अवसर दे सकती है. यह छात्रों के कौशल पर निर्भर करता है कि वे कितने ऊंचे मुकाम हासिल कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रो रामचंद्र घोष ने किया. मौके पर प्रो अंजनी ठाकुर, प्रो सराज प्रसाद, डॉ फारुक अली आदि मौजूद थे.