इसके लिए कुल दो टाइगर मोबाइल बरारी इलाके में 24 घंटा सक्रिय रहेंगे. इन दोनों को बाइक भी दी गयी है. जिन गली-कूचों में पुलिस का गश्ती जीप नहीं पहुंच सकता है, उन इलाके में टाइगर मोबाइल के जवान बाइक से पहुंचेंगे. इन दिनों बरारी में गली-कूचों के घरों को चोर निशाना बना रहे हैं. थाने का जीप हर गली में नहीं कर सकता है, इस कारण उन इलाकों में पुलिस की गश्ती नहीं हो पाती है.
Advertisement
चोरों से निबटेगा टाइगर मोबाइल
भागलपुर: बरारी इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बरारी थाने को टाइगर मोबाइल मिल गया है. पहले भी टाइगर मोबाइल दस्ता था, लेकिन वह निष्क्रिय था. लेकिन शनिवार को एसएसपी विवेक कुमार की अध्यक्षता में हुई लॉ एंड आर्डर की बैठक में बरारी में टाइगर मोबाइल को सक्रिय […]
भागलपुर: बरारी इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बरारी थाने को टाइगर मोबाइल मिल गया है. पहले भी टाइगर मोबाइल दस्ता था, लेकिन वह निष्क्रिय था. लेकिन शनिवार को एसएसपी विवेक कुमार की अध्यक्षता में हुई लॉ एंड आर्डर की बैठक में बरारी में टाइगर मोबाइल को सक्रिय बनाने का निर्देश दिया गया.
थानेदार खुद निकलेंगे रात में. एसएसपी ने निर्देश दिया है कि शहरी थानों के थानेदार रात में खुद निकले और गश्ती करे. जिन थाना क्षेत्रों में कमजोर पुलिसिंग होगी, उन थानेदारों को निलंबित किया जायेगा. एसएसपी ने चेतावनी दी है कि जिन थाना क्षेत्रों में संपत्ति मूलक अपराध हुए तो उन थानेदार पर कार्रवाई होगी.
बरारी में हो चुकी है लाखों की चोरियां. पांच दिन पूर्व बरारी के दो घरों से चोर 15 लाख से अधिक का कैश, जेवर आदि चोरी कर चुके हैं. डीआइजी कोठी के पीछे डॉ अमर ठाकुर के घर से चोर 13 लाख व झौआ कोठी में डीएम के स्टेनो के घर से चोर सवा तीन लाख रुपये का माल चुरा चुके हैं. स्टेनो के घर तो दिन-दहाड़े चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement