– बीच-बचाव करने गये सन्हौला थानाध्यक्ष सहित कुछ पुलिस कर्मी भी हो गये जख्मी- बरातियों ने एक युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले – बिंद टोला में हुई घटना, घोघा थाना क्षेत्र के फुलकिया गांव से अमडंडा के पैरीचक जा रही थी बरात- डीजे बजाने से इनकार करने पर ग्रामीणों ने पीटा-जख्मी के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, सन्हौलासन्हौला थाना क्षेत्र के बिंद टोला गांव में शनिवार की रात ग्रामीणों ने पैरीचक जा रहे बरातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उन पर पथराव भी किया. पिटाई व पथराव में घोघा थाना क्षेत्र के फुलकिया गांव निवासी बराती मयंक भारती, चंदन कुमार, रूपेश कुमार जख्मी हो गये. इन्हें सन्हौला अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पर सन्हौला पुलिस घटनास्थल पर पहंुची. बीच बचाव करने में सन्हौला थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा सहित कई जवान भी पत्थर लगने से जख्मी हो गये. बरातियों ने बिंद टोला निवासी शंकर महतो के पुत्र ललित महतो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी मयंक भारती के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ललित महतो को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घोघा थाना क्षेत्र के फुलकिया गांव से रात करीब 11 बजे अमडंडा थाना क्षेत्र के पैरीचक गांव बरात जा रही थी. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थित बिंद टोला (छोटी महेशपुर) हनुमान मंदिर के पास कुछ बराती रुक कर पीछे से आ रहे अन्य बरातियों का इंतजार कर रहे थे. उनके साथ डीजे भी था. इसी दौरान स्थानीय कुछ युवक बरातियों को डीजे बजाने को कहने लगे. डीजे बजाने से इनकार करने पर ग्रामीणों और बरातियों में विवाद हो गया.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने की बराती को जम कर पीटा
– बीच-बचाव करने गये सन्हौला थानाध्यक्ष सहित कुछ पुलिस कर्मी भी हो गये जख्मी- बरातियों ने एक युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले – बिंद टोला में हुई घटना, घोघा थाना क्षेत्र के फुलकिया गांव से अमडंडा के पैरीचक जा रही थी बरात- डीजे बजाने से इनकार करने पर ग्रामीणों ने पीटा-जख्मी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement