9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रग्बी फुटबॉल सहित 10 नये खेल स्कूली कैलेंडर में होंगे शामिल

भागलपुर: स्कूली छात्रों के लिए यह खुशखबरी है. नये 10 खेलों में उन्हें खेलने कर मौका मिलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने खेल कैलेंडर में 10 नये खेलों को जगह दिया गया है. इस सत्र से ही खेलों के आयोजन के लिए प्राधिकरण ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. नये खेलों का आयोजन एक ही […]

भागलपुर: स्कूली छात्रों के लिए यह खुशखबरी है. नये 10 खेलों में उन्हें खेलने कर मौका मिलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने खेल कैलेंडर में 10 नये खेलों को जगह दिया गया है. इस सत्र से ही खेलों के आयोजन के लिए प्राधिकरण ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. नये खेलों का आयोजन एक ही आयु वर्ग के छात्रों के बीच होगा. प्राधिकरण के अनुसार स्कूली खेल कैलेंडर जून तक तैयार कर लिया जायेगा. खेल की मेजबानी को लेकर सरकार अंतिम मुहर लगायेगी. इस बार भागलपुर को क्रिकेट या फिर फुटबॉल खेल की मेजबानी मिल सकती हैं. फिलहाल विभाग इसे लेकर कुछ बोलना नहीं चाहता है.
खेल कैलेंडर में यह नये खेल : रग्बी फुटबॉल, रॉल बॉल, जूडो, नेट बॉल, सेपक टाकरा, फ्लाइंग डिस्क, साइकिल पोलो, सॉफ्ट टेनिस, टेनी काइट व सिलवंभम.
स्कूलों में होगा प्रचार-प्रसार
स्कूलों में रग्बी फुटबॉल का प्रचार व प्रसार हो. इसके लिए बिहार रग्बी संघ के पदाधिकारी सहयोग करेंगे. संघ के वरीय प्रशिक्षक स्कूलों में घूम-घूम कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. स्कूल के खेल मैदान पर ही प्रशिक्षण दिया जायेगा.
रग्बी फुटबॉल सहित 10 नये खेल स्कूली खेल कैलेंडर में जोड़ा जायेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है.
शमीम अंसारी, जिला खेल पदाधिकारी
उद्देश्य
सरकार की मंशा है कि रग्बी फुटबॉल सूबे के हर जिला में हो. स्कूली स्तर पर रग्बी के अच्छे खिलाड़ी आये. जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करें. आने वाले दिनों में भारत का भी प्रतिनिधित्व करें. सूबे में खेल का विकास हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें