भागलपुर, बिहार: बिहार के भागलपुर जिले में एक जंगली हाथी ने और चार लोगों को कुचलकर मार डाला तथा तीन अन्य व्यक्ति को जख्मी कर दिया. गत चार एवं पांच जून की रात से लेकर अबतक उक्त हाथी द्वारा कुचले जाने छह लोगों की मौत हो गयी है तथा तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं.
वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि सबौर थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव में बीती रात उक्त जंगली हाथी ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला तथा तीन अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. मृतकों में प्रसादी तांती (70), माखो देवी (75), सृष्टि देवी (72) और मो0 एहसान (15) शामिल हैं. इन लोगों ने हाथी ने हमला उस समय किया जब वे आम के बगान की रखवाली कर रहे थे. घायलों को इलाज के लिए भागलपुर जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.
इससे पहले उक्त हाथी ने चार-पांच जून की रात आंतिचक थाना अंतर्गत दयालपुर गांव निवासी आरती देवी (65) और एकसारी थाना अंतर्गत सोफली गांव निवासी पृथ्वी यादव (60) को कुचलकर मार डाला था.
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने पडोसी राज्य झारौंड के जंगली इलाके से भटककर आए उक्त हाथी को खदेडने के लिए कहलगांव पहुंच गए हैं। उक्त हाथी और अधिक नुकसान नहीं पहुंचाए इसके लिए सावधानी बरते जाने के मद्देनजर निशानबाजों को बुलाया गया है.