गुरुवार दोपहर लौटे तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. चोरी हुए जेवरात की कीमत करीब आठ लाख बताया जा रहा है. चोरों ने घर में रखा पांच लाख कैश भी चुरा लिया. घर के तीन दरवाजे व अलमारी का ताला तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. सूने घर की देखभाल के लिए डॉक्टर ने अपने एक करीबी रिश्तेदार को भी रखा था, लेकिन उन्हें भी घटना की भनक नहीं लगी. चोरों ने बाहर से रिश्तेदार के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था. मामले की जानकारी मिलते ही बरारी पुलिस जांच में मौके पर पहुंची.
Advertisement
डॉ अमर ठाकुर के घर से 13 लाख की चोरी
भागलपुर: डीआइजी कोठी के पीछे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर ठाकुर के घर से चोरों ने लाखों रुपये का हीरा, सोना-चांदी के आभूषण व कैश की चोरी कर ली. घटना बुधवार रात की है, लेकिन मामले का खुलासा गुरुवार को हुआ. डॉ ठाकुर सपरिवार एक कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए दाजिर्लिंग गये हुए थे. […]
भागलपुर: डीआइजी कोठी के पीछे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमर ठाकुर के घर से चोरों ने लाखों रुपये का हीरा, सोना-चांदी के आभूषण व कैश की चोरी कर ली. घटना बुधवार रात की है, लेकिन मामले का खुलासा गुरुवार को हुआ. डॉ ठाकुर सपरिवार एक कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए दाजिर्लिंग गये हुए थे.
घर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे चोर : डॉ ठाकुर के घर के चप्पे-चप्पे से चोर वाकिफ थे. चोरों को पता था कि किस कमरे में जेवर और कैश रखा हुआ है. यहीं नहीं, किस कमरे का दरवाजा कमजोर है और पीछे से लॉक नहीं है, इसकी भी जानकारी चोरों को थी. इस कारण चोरों ने उस कमजोर दरवाजे को तोड़ा और घर के भीतर प्रवेश कर गये. जेवर और कैश को छोड़ कर चोरों ने किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया. जबकि घर में टीवी, लैपटॉप, कीमती कपड़े, साड़ी आदि भी थे. चोरों को यह भी पता था कि घर की रखवाली के लिए कोई है और वह अमुख कमरे में सोया हुआ है. इस कारण चोरों ने उस कमरे को आगे से बंद कर दिया, ताकि रिश्तेदार की नींद खुलने पर भी वे बाहर नहीं आ पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement