10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे फु टबॉलर सी प्रसाद

– पटना में गुरुवार को हुआ अंतिम संस्कारसंवाददाता,भागलपुर पूर्व फुटबॉलर सी प्रसाद का बुधवार को दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया था. गुरुवार की शाम पटना में उनका अंतिम संस्कार हुआ. जिला फुटबॉल संघ के सचिव विरेंद्र कुमार उर्फ बुनिल दा ने दिवंगत आत्म की शांति के लिए अपने आवास पर प्रार्थना सभा […]

– पटना में गुरुवार को हुआ अंतिम संस्कारसंवाददाता,भागलपुर पूर्व फुटबॉलर सी प्रसाद का बुधवार को दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया था. गुरुवार की शाम पटना में उनका अंतिम संस्कार हुआ. जिला फुटबॉल संघ के सचिव विरेंद्र कुमार उर्फ बुनिल दा ने दिवंगत आत्म की शांति के लिए अपने आवास पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया. प्रार्थना सभा में स्थानीय फुटबॉल शामिल हुए. सचिव बुनिल दा ने बताया कि सी प्रसाद के नहीं रहने से फुटबॉल जगत को बड़ा नुकसान हुआ है. उनके और सी प्रसाद के बीच गुरु व शिष्य का रिश्ता था. सचिव ने बताया कि 2004 में जिला इंटर फुटबॉल प्रतियोगिता में भागलपुर टीम को सी प्रसाद ने कोचिंग दिया, नतीजतन भागलपुर की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच पायी. सी प्रसाद को शानदार फुटबॉलर व कोचिंग के लिए अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया. उन्हें गैस एजेंसी मिला, जो केसी गैस एजेंसी के रूप में जाना जाता है. सी प्रसाद एक अच्छे फुटबॉलर व नेक इनसान थे. सी प्रसाद बांग्लादेश, जापान, श्रीलंका, नेपाल सहित कई देशों में फुटबॉल खेल का शानदार प्रदर्शन किया. शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में सभी खेल संघों व खिलाडि़यों के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया जायेगा. शोक व्यक्त करने वालों में मो अच्छु, मो फैसल, फारूक आजम, अजय राय, नील कमल राय, नसर आलम, पवन कुमार सिन्हा, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, नीरज राय, एम परवेज आदि शामिल हैं. सी प्रसाद के पुत्र संजीव व मुन्ना कुमार ने बताया कि पापा फुटबॉल खेल के दीवाने थे. छोटे व बड़े फुटबॉल के मैच देखते थे. बीमारी की हालत में भी फुटबॉल खेल को लेकर वह गंभीर रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें