10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा कर्मियों का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन

कहलगांव. बिहार राज्य स्वास्थ्य संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कहलगांव के सभी संविदा कर्मी हड़ताल के दूसरे दिन अनुमंडल अस्पताल के गेट धरना-प्रदर्शन किया. दूसरे दिन भी अनुमंडल अस्पताल में प्रसव सेवा में एंबुलेंस बंद रहा, परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रतिरक्षण कार्यक्रम, ओपीडी ऑन लाइन सेवा बाधित रही. ओपीडी सेवा मैनुअल चिट्ठा काट कर […]

कहलगांव. बिहार राज्य स्वास्थ्य संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कहलगांव के सभी संविदा कर्मी हड़ताल के दूसरे दिन अनुमंडल अस्पताल के गेट धरना-प्रदर्शन किया. दूसरे दिन भी अनुमंडल अस्पताल में प्रसव सेवा में एंबुलेंस बंद रहा, परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रतिरक्षण कार्यक्रम, ओपीडी ऑन लाइन सेवा बाधित रही. ओपीडी सेवा मैनुअल चिट्ठा काट कर किया गया. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि हड़ताल से प्रसव विभाग में एंबुलेंस सेवा, ओपीडी ऑनलाइन सेवा सहित कैश से संबंधित सेवा पर प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि हड़ताली कर्मी को सख्त हिदायत दी गयी है कि शांतिपूर्ण धरना करे. अस्पताल के कार्य में बाधा उत्पन्न न करें. व्यवधान पैदा करने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी. धरना प्रदर्शन में एएनएम निशा कुमारी, रंजू कुमारी, मधुमाला कुमारी, रूबी कुमारी, जयमाला कुमारी, आशा, ललिता कुमारी, बीबी हाजरा, सुनीता कुमारी, लेखापाल नवीन कुमार मिश्रा, राज आनंद, पवन कुमार सहित सैकड़ों एएनएम, आशा के कर्मी धरना में शामिल थीं. कहलगांव में जाम की समस्या से निजातकहलगांव. प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात दो दिनों से मिली है. अनुमंडल प्रशासन त्रिमुहान चौक पर पुलिस की गश्ती लगा भागलपुर की ओर से आने वाले खाले ट्रकों का परिचालन एशडेक होकर बाराहाट रोड से करवा रहा है. लोडेड ट्रकों का परिचालन एनएच 80 से होकर कहलगांव से कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें