मुन्ना को जब हमलोगों ने ताला तोड़ने की बात कही, तो उसने ताला तोड़ने पर केस करने की धमकी दी. एक ग्रामीण ने बताया कि रविवार को दिन में मुन्ना ताड़ी पी रहा था. इस घटना में जान बूझ कर मुन्ना ने साक्ष्य को छिपाने की नीयत से ताला नहीं खोला.
Advertisement
दोषी को बीच सड़क पर मिले फांसी
सबौर: सबौर के छोटी हाट ठठेरी टोला में गैंगरेप की बाद हत्या कर दी गयी छात्र के पिता गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं. घटना के दिन मम्मी रिश्तेदार के यहां गयी थी. लड़की मुन्ना पांडेय के घर पर पानी भरने व टीवी देखते जाती थी. जब लड़की और लड़का दोनों गायब था, तो […]
सबौर: सबौर के छोटी हाट ठठेरी टोला में गैंगरेप की बाद हत्या कर दी गयी छात्र के पिता गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं. घटना के दिन मम्मी रिश्तेदार के यहां गयी थी. लड़की मुन्ना पांडेय के घर पर पानी भरने व टीवी देखते जाती थी. जब लड़की और लड़का दोनों गायब था, तो शक हुआ कि कहीं मुन्ना का साला लड़की को लेकर भाग तो नहीं गया है.
मुन्ना नेय ताला खोलितयै तह बेटी बची जैतिहै : मुन्ना आरो ओकरो साला ने हमरा बरबाद करि देलकै. मुन्ना ने ताला खोलि देतिहै त हमरी बेटी बची जैतिहै. यह कह कर छात्र की मां सड़क पर लोट पोट हो बेहोश हो रही थीं. उसने बताया कि रविवार की रात एक बजे मुन्ना ने ताला खोल कर लड़के को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. चाबी दोनों भाई के पास होते हुए भी हमलोगों के सामने ताला नहीं खोला. इस घटना में मुन्ना ने जान बूझ कर साक्ष्य छुपाने के लिए चाबी नहीं दी. दादी के मुंह से मानो बोल ही नहीं फूट रहा था. वह बार-बार मुन्ना के साले को कड़ी सजा देने की मांग कर रो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement