– बैंक डकैती का मास्टर माइंड कन्हैया यादव की तलाशसंवाददाता, भागलपुर 49 लाख की बैंक डकैती में भागलपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें पड़ोसी जिला मुंगेर, बांका और जमुई में छापेमारी कर रही है. उक्त जिलों में कन्हैया और उसके साथियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली है. बैंक डकैती की 43 लाख रुपये लेकर कन्हैया यादव, उसका साथी रतन यादव, सनोज यादव व अन्य भूमिगत हो गये हैं. पुलिस का दावा है कि कन्हैया के पास ही लूट के सारा पैसा है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि छापेमारी जारी है. पुलिस की टीम लगातार कन्हैया की तलाश कर रही है. पुलिस ने कन्हैया के बाकी साथियों की पहचान कर ली. भागलपुर पुलिस ने कन्हैया को 14 दिसंबर 2012 में मिर्जापुर से गिरफ्तार किया था. इसके पास से हथियार बरामद हुआ था. उस समय बौंसी में हुए बैंक डकैती में बांका पुलिस को कन्हैया की तलाश थी. हालांकि बेल होने के बाद वह कुछ माह पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. लू और गरमी में पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ीछापेमारी में शामिल कई पुलिसकर्मियों की तबीयत लू और गरमी से बिगड़ गयी है. 27 मई से लगातार भागलपुर पुलिस की पांच से अधिक टीमें पड़ोसी जिलों में छापेमारी कर रही है. रेड में शामिल पुलिस अफसर और जवान दिन-रात का फर्क किये बिना कन्हैया और उसके साथियों की तलाश कर रहे हैं.पल-पल की जानकारी ले रहे हैं एसएसपीकन्हैया यादव से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी एसएसपी विवेक कुमार ले रहे हैं. रेड में शामिल पुलिसकर्मियों से एसएसपी ऑन लाइन हैं और लगातार उन्हें निर्देश दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
मुंगेर, जमुई व बांका की खाक छान रही पुलिस
– बैंक डकैती का मास्टर माइंड कन्हैया यादव की तलाशसंवाददाता, भागलपुर 49 लाख की बैंक डकैती में भागलपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें पड़ोसी जिला मुंगेर, बांका और जमुई में छापेमारी कर रही है. उक्त जिलों में कन्हैया और उसके साथियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली है. बैंक डकैती की 43 लाख रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement