17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू निषेध दिवस पर विविध कार्यक्रम

संवाददाता,भागलपुरविश्व धूम्रपान व तंबाकू निषेध दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम हुआ. कहीं संगोष्ठी, तो कहीं परिचर्चा हुई. स्वाभिमान संस्था की ओर से मंदरोजा स्थित प्रगति संस्थान में व्यसन मुक्ति और कुरीति उन्मूलन विषयक संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल ढांढनिया ने की. संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि राज्य सरकार […]

संवाददाता,भागलपुरविश्व धूम्रपान व तंबाकू निषेध दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम हुआ. कहीं संगोष्ठी, तो कहीं परिचर्चा हुई. स्वाभिमान संस्था की ओर से मंदरोजा स्थित प्रगति संस्थान में व्यसन मुक्ति और कुरीति उन्मूलन विषयक संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल ढांढनिया ने की. संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि राज्य सरकार के पाबंदी के बावजूद गुटखा धड़ल्ले से बिक रहा है. रंजन कुमार राय, अजय शंकर प्रसाद आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर विष्णु मंडल विकल, कपिलदेव कृपाला, मानस रंजन, केशव श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे. देशी दवाखाना की ओर से गंगा सदन में तंबाकू विषैला पदार्थ विषय पर गोष्ठी हुई. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ जयंत जलद ने कहा कि तंबाकू ऐसा विष है, जो तन, मन और पैसा को बरबाद करता है. मौके पर वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त, डॉ पुष्पलता, डॉ देव, मनोज झा, डॉ ललन, डॉ सुबल चंद्र पाठक, गोविंद सिंह आदि उपस्थित थे. काव्ययात्रा, अंग उत्थानांदोलन समिति व संदेश संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मोहदीनगर दुर्गा मंदिर परिसर में परिचर्चा हुई. इस अवसर पर बाबा मनमौजी, अध्यक्ष गौतम सुमन, डॉ भूपेंद्र मंडल, महेंद्र निशाकर, सत्येन भास्कर, कपिलदेव कृपाला, बच्चू चौधरी अकेला, गौरव भारती, अनिल केडिया, ध्रुव साह, दाऊद अली अजीज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें