– दोनों बच्चों को लेकर पति घर छोड़ कर हुआ फरार – सबौर थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव की घटना संवाददाता, भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव में शनिवार शाम को एक महिला की लाश उसके घर के कमरे में फंदे से बंधी मिली. मृतका बीबी खुशबू (26), मो टिंकू की पत्नी थी. मृतका के पिता मो डोमा ने अपने दामाद पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. सात साल पूर्व खुशबू और टिंकू की शादी हुई थी. दोनों से एक लड़का और एक लड़की है. घटना के बाद से मो टिंकू दोनों बच्चों को लेकर घर से फरार है. पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है. लड़की का मायका भीखनपुर में था. मो टिंकू कपड़ा की फेरी करता है. पिता ने बताया कि 50 हजार की मांग को लेकर अक्सर खुशबू को ससुराल में प्रताडि़त किया जाता था. उसने मायकेवालों को इसकी जानकारी भी दी थी. लेकिन पिता 50 हजार देने में असमर्थ था. पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या कर लाश को फंदे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो. गांव वालों ने घटना की जानकारी उसके पिता को फोन कर दी. जब तक भीखनपुर से मो डोमा और उनकी पत्नी भिट्ठी पहुंची, तब तक दामाद दोनों बच्चों को लेकर फरार हो चुका था.
BREAKING NEWS
फंदे में बंधी मिली महिला की लाश, दहेज हत्या का आरोप
– दोनों बच्चों को लेकर पति घर छोड़ कर हुआ फरार – सबौर थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव की घटना संवाददाता, भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव में शनिवार शाम को एक महिला की लाश उसके घर के कमरे में फंदे से बंधी मिली. मृतका बीबी खुशबू (26), मो टिंकू की पत्नी थी. मृतका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement