10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल मंडी सजने से लगता है जाम

– लीची के पत्ते से फिसल कर गिर रहे राहगीरफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरइन दिनों लोहिया पुल व इसके नीचे फल मंडी लगने से जाम लग रहा है, इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. फल मंडी में दुकानदार अपने साथ लाये पत्ता यहीं पर छोड़ देते हैं, जिससे पुल और सड़क पर कचरे […]

– लीची के पत्ते से फिसल कर गिर रहे राहगीरफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरइन दिनों लोहिया पुल व इसके नीचे फल मंडी लगने से जाम लग रहा है, इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. फल मंडी में दुकानदार अपने साथ लाये पत्ता यहीं पर छोड़ देते हैं, जिससे पुल और सड़क पर कचरे का ढेर लग रहा है. सुबह से शाम तक लोहिया पुल, पुल के दोनों ओर, लोहिया पुल के नीचे लोहा पट्टी, पटल बाबू रोड, घंटाघर चौक पर लीची के पत्ते का ढेर सड़क पर लग रहा है. टीएनबी कॉलेज के स्नातक छात्र अनुज कुमार बताते हैं कि वह कॉलेज से घर जा रहा था, लीची के पत्ते में चिकनापन होने से फिसल कर गिर पड़े और घायल होने से बचे. मुंदीचक के निरूपम कांति पाल बताते हैं कि बार-बार अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद भी दुकानदार आ जमते हैं. यह प्रशासनिक विफलता को दरसाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें