Advertisement
छात्राओं और प्राचार्य ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की गल्र्स हॉस्टल में गुरुवार को हुई चोरी को लेकर शुक्रवार को छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह से मिलने पहुंचा. प्राचार्य से मुलाकात के बाद बाहर निकली छात्रएं नाराज दिखीं. छात्राओं ने प्राचार्य पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की गल्र्स हॉस्टल में गुरुवार को हुई चोरी को लेकर शुक्रवार को छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह से मिलने पहुंचा. प्राचार्य से मुलाकात के बाद बाहर निकली छात्रएं नाराज दिखीं.
छात्राओं ने प्राचार्य पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने प्राचार्य के तबादले की मांग की. मामले को लेकर देर रात छात्र-छात्रएं जिलाधिकारी से मिले और प्राचार्य के तबादले की मांग की. आक्रोशित छात्राओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गयी, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगी. दूसरी ओर कॉलेज के प्राचार्य का आरोप है कि मुलाकात के दौरान छात्र-छात्राओं ने उनको बंधक बनाने का प्रयास किया और वे किसी तरह जान बचा कर वहां से निकले.
डीएम को सौंपा ज्ञापन : डीएम से देर रात 10 बजे छात्रएं मिलने गयीं. छात्राओं ने जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कॉलेज के प्राचार्य उनकी समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं. शुक्रवार को चोरी की घटना को लेकर मिलने गयी
छात्राओं के साथ प्राचार्य ने अभद्र व्यवहार किया. छात्रों की समस्या पर प्राचार्य गौर नहीं करते हैं तथा डांट-फटकार कर भगा देते हैं. इससे छात्रों में प्राचार्य के प्रति रोष है. उन्होंने मांग की कि छात्राओं को रहने की समुचित व्यवस्था किया जाय व प्राचार्य को अविलंब बदला जाय.
दरवाजा बंद करने का प्रयास
प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान छात्राओं के अलावा छात्र भी पहुंच गये. प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की संख्या को बढ़ता देख वे अपने कमरे से बाहर निकल रहे थे, तो विद्यार्थियों ने कमरे का दरवाजा बंद करने का प्रयास किया. हालांकि वे किसी तरह वहां से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठ गये. वे जब गेट पर पहुंचे तो छात्र-छात्राओं ने गेट बंद कर दिया. गेट पर तैनात कर्मचारी ताला खोलने की हिम्मत नहीं जुटा
पा रहा था. इसके बाद उन्होंने खुद गेट खोला और किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल हुए. इस बीच छात्र-छात्राओं की भीड़ गाड़ी के पीछे व आगे हंगामा करती रही. प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा र्दुव्यवहार की बात निराधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement