बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती का मामलासंवाददाता, भागलपुर भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में हुई डकैती मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से छह लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है. डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. शीघ्र ही सभी आरोपितों की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी और शेष राशि भी बरामद कर लिया जायेगा.हुई थी 49 लाख की डकैतीआदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे हथियार से लैस सात नकाबपोश अपराधियों ने 49 लाख रुपये लूट लिये थे. अपराधियों ने बैंक के मैनेजर, कैशियर सहित सभी छह कर्मचारियों को हथियार का भय दिखा कर बैंक के ही बाथरूम में बंद कर दिया था. जब कैशियर जय शेखर ने अपराधियों को लॉकर की चाबी देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने उसे रिवॉल्वर की बट से मार कर जख्मी कर दिया था और चाबी ले ली थी. इसके बाद अपराधियों ने कैशियर के काउंटर पर रखे लगभग 20 लाख रुपये तथा लॉकर में रखे लगभग 29 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये थे. इस दौरान अपराधियों ने बैंक के कंप्यूटर और सर्वर में तोड़-फोड़ की थी. अपराधी बैंक के सीसीटीवी की कंट्रोलिंग मशीन भी साथ ले गये थे.
BREAKING NEWS
महिला सहित तीन गिरफ्तार, छह लाख बरामद
बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती का मामलासंवाददाता, भागलपुर भागलपुर के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में हुई डकैती मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से छह लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है. डकैती की वारदात का खुलासा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement