विभाग के सहायक व कनीय अभियंता ने विद्यालयों के स्थल पर जाकर कार्य शुरू करने के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानों को प्रेरित भी करते रहे, बावजूद अबतक योजना का काम आरंभ नहीं हो पाया. कुछ विद्यालयों के सचिव द्वारा सहयोग नहीं करने के कारण कार्य आरंभ नहीं हुए. सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) ने प्रधानों से कहा था कि लंबित योजनाओं को आरंभ करें और जून के अंत तक कार्य पूरा कर लें.
Advertisement
प्रधानों की सुस्ती, ङोल रहे बच्चे
भागलपुर: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में भवन, प्राचार्य कक्ष, शौचालय व वर्ग कक्षा आदि का निर्माण की करीब एक करोड़ 54 लाख की योजना प्रधानों की सुस्ती के कारण धरातल पर नहीं उत्तर पायी. सर्व शिक्षा अभियान के पदाधिकारियों ने पिछले छह माह के अंदर दर्जन भर बैठक कर योजना को पूर्ण कराने का निदेश […]
भागलपुर: प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में भवन, प्राचार्य कक्ष, शौचालय व वर्ग कक्षा आदि का निर्माण की करीब एक करोड़ 54 लाख की योजना प्रधानों की सुस्ती के कारण धरातल पर नहीं उत्तर पायी. सर्व शिक्षा अभियान के पदाधिकारियों ने पिछले छह माह के अंदर दर्जन भर बैठक कर योजना को पूर्ण कराने का निदेश दिया था.
डीइओ व डीपीओ कार्यालय में धूल
फांक रही फाइल
प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीपीओ एसएसए के द्वारा भेजी गयी फाइल डीइओ व डीपीओ स्थापना के यहां धूल फांक रही है. दोनों अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं होने से प्रधानों का निलंबन नहीं हो रहा है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से भी ज्यादा दिन गुजर चुका है. फाइल पर दोनों अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हुए है.
गठित होगा प्रपत्र ‘क’
डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि जिले के लगभग एक दर्जन स्कूलों के प्रधानों ने सरकारी योजनाओं के अंतर्गत विद्यालयों में कार्य आरंभ नहीं किया है. उन प्रधानों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर दिया गया है. डीइओ व डीपीओ स्थापना को निलंबन की कार्रवाई के लिए फाइल भेज दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement