दूसरे सर्राफा व्यवसायी मुकेश साह ने बताया कि सोना के दाम में रिकार्ड उछाल आया है, इससे सोना खरीदने वाले ग्राहकों में कमी आयी है. सोना के कारोबार में भी 30 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है. दीपक सोनी का कहना है कि बार-बार सोना-चांदी के भाव में आये उतार-चढ़ाव से ग्राहकों को खरीदारी करने में दिक्कत हो रही है. अभी अधिक जरूरत होने पर ही लोग सोना-चांदी के आभूषण खरीद रहे हैं. लगन के दौरान भी सीमित खरीदारी से बाजार में रौनक घटी है.
BREAKING NEWS
सोना-चांदी में उछाल, 30 फीसदी बिक्री घटी
भागलपुर: लगन के दौरान एक माह में सोना-चांदी के भाव में उछाल से शहर के सर्राफा व्यवसायियों को चिंता सताने लगी है. सर्राफा व्यवसायियों को इसका प्रभाव अभी से ही दिखने लगा है. 30 फीसदी तक बिक्री गिर गयी है. सोना के भाव में उछाल आने से पहले यह 26 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम […]
भागलपुर: लगन के दौरान एक माह में सोना-चांदी के भाव में उछाल से शहर के सर्राफा व्यवसायियों को चिंता सताने लगी है. सर्राफा व्यवसायियों को इसका प्रभाव अभी से ही दिखने लगा है. 30 फीसदी तक बिक्री गिर गयी है.
सोना के भाव में उछाल आने से पहले यह 26 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि यह 27,800 रुपये तक चढ़ा. 15 दिनों से लगातार सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. चांदी 35,000 से बढ़ कर 40,200 तक गयी. सर्राफा व्यवसायी विजय साह ने बताया कि जो ग्राहक पहले 50 ग्राम के सोना का जेवर बनवाने आये, उन्हें 30 ग्राम सोना के आभूषण से संतोष करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में मिले आर्डर से सात फीसदी का घाटा लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement