17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौथल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

पीरपैंती. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त प्रखंड के एक मात्र विद्यालय गौथल्स पब्लिक स्कूल पीरपैंती के छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में इस बार भी परचम लहराते हुए स्कूल का नाम रौशन किया है. स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य कुमार सिंह व सचिव डॉ प्रतिभा सिंह गुरुवार की दोपहर से ही अपने शिक्षकों व कंप्यूटर […]

पीरपैंती. सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त प्रखंड के एक मात्र विद्यालय गौथल्स पब्लिक स्कूल पीरपैंती के छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में इस बार भी परचम लहराते हुए स्कूल का नाम रौशन किया है. स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य कुमार सिंह व सचिव डॉ प्रतिभा सिंह गुरुवार की दोपहर से ही अपने शिक्षकों व कंप्यूटर कर्मियों के साथ देर रात तक बच्चों के रिजल्ट का आकलन करते रहे. उन्होंने बताया कि विद्यालय के कुल 186 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 95 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए, 78 ने 9 सीजीपीए तथा सिर्फ 13 छात्र-छात्राओं ने 8 सीजीपीए प्राप्त किये. उन्होंने बताया कि स्कूल के कुल 21 छात्र-छात्राओं ने टेन में टेन नंबर लाया है. इनमें कुमारी अनीसा, शमन खानम, सोनाली, अमन कुमार, शुभम संथालिया, शाहिल लाट, हर्ष राज, निलेश कुमार, किसलय किशोर, प्रत्युष कुमार, अनुभव कुमार, अमित कुमार शर्मा, राहुल कुमार सिन्हा, उज्ज्वल कुमार झा, शिवेंदु शशि, अस्मित राज चौहान, अंकित श्रीवास्तव, कुणाल राणा, अविनाश कुमार, सौरभ कुमार सिंह व विकास कुमार शर्मा शामिल हैं. डॉ सिंह ने बच्चों के शानदार परिणाम का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी दिया. जिन्होंने अपने बच्चों को विद्यालय द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यक्रम को संपादित कराने में सहयोग किया. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें