कहा, किसी कीमत पर नहीं बनाने देंगे जलमीनारसहरसा मुख्यालयन्यू कॉलोनी सहित आस पास के छात्रों ने बुधवार को चिल्ड्रेन पार्क में उगे घास व जंगलों की सफाई की व उसे सजाने का भी निर्णय लिया. छात्रों ने उसी पार्क में एक बैठक भी किया व निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर मुहल्ले के पुराने व एकमात्र पार्क में जलमीनार नहीं बनाने देंगे. छात्रों ने कहा कि जिला प्रशासन को जलमीनार जहां बनाना हो बनवाए. यहां किसी कीमत पर नहीं बनाने देंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गुरुवार को जिला पदाधिकारी एवं नगर परिषद के अधिकारी से मिल पहले प्रस्तावित जलमीनार को अन्यत्र स्थानांतरित करने का अनुनय-विनय किया जाएगा. मान गए तो आभार जताएंगे. अन्यथा उसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे. छात्रों ने कहा कि फिर भी जरूरत पड़ी तो वे उग्र आंदोलन से भी बाज नहीं आएंगे. छात्रों ने नए सिरे से चिल्ड्रेन पार्क के जीर्णोद्धार की मांग करने का भी निर्णय लिया. मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिप सदस्य प्रवीण आनंद, भाजपा नेता लुकमान अली, नेपीपा अध्यक्ष सुभाष गांधी, आप नेता अभिषेक वर्मा, भगैत भारत, अशोक मानव, टिंकू सरकार, गोविंद कुमार सिंह, आशिफ जावेद, अनुभव श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, कुणाल किशोर, सतीश यादव, गड्डु कुमार, महात्मा कुंवर, रौशन सिंह लल्ला, संजीत, रौशन, रतन, एंथनी, शिवा, मयूख, नदीम, प्रकाश, सिंकू, प्रिंस व अन्य मौजूद थे. फोटो- पार्क 20 व 21- चिल्ड्रेन पार्क की सफाई करते छात्र व बैठक में मौजूद लोग
BREAKING NEWS
छात्रों ने की चिल्ड्रेन पार्क की सफाई, सजाने का लिया प्रण
कहा, किसी कीमत पर नहीं बनाने देंगे जलमीनारसहरसा मुख्यालयन्यू कॉलोनी सहित आस पास के छात्रों ने बुधवार को चिल्ड्रेन पार्क में उगे घास व जंगलों की सफाई की व उसे सजाने का भी निर्णय लिया. छात्रों ने उसी पार्क में एक बैठक भी किया व निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर मुहल्ले के पुराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement