भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र मोगलपुरा मोहल्ले में सोमवार को दिन दहाड़े फेंकू मियां के घर में घुस कर अपराधियों ने मंझले पुत्र मो इम्तियाज को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोली इम्तियाज के गले में लगी. परिजनों ने जख्मी हालत में उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि आपसी वर्चस्व में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
मोगलपुरा मोहल्ले में दोपहर दो बजे मो इम्तियाज को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी, जब वह अपने घर में दो मंजिले पर कमरे में सो रहा था. परिजनों के अनुसार अपराधियों ने खिड़की से गोली मारी है. परिजनों का कहना है कि इम्तियाज को डब्लू और मो फिरोज ने गोली मारी है. इम्तियाज हाल में ही पिता के बरसी पर कोलकाता से आया था. वहां वह इम्ब्राइडरी का काम करता है.
परिजनों ने बताया
गोलीबारी में घायल इम्तियाज के भाई टिंकू मियां ने अस्पताल में बताया कि फूलवा, सफी और वसी मियां के इशारे पर गोली मारी गयी है. उनका कहना था कि मेरे पिता के हत्या में शामिल मो फिरोज, मो नौशाद, इकराम, डैनी, प्यारू और ग्यारू केस के गवाह को फंसाने के लिए इस तरह की वारदात कर रहे हैं. साजिश के तहत घटना में पीड़ित लोगों से केस करवा रहा है. इन्हीं लोगों के इशारे पर कुछ दिन पहले मो मुमताज को मुन्ना और कंकरिया ने गोली मारी था. इसी तरह हुसैनपुर में मो इकराम के घर भी बमबारी करवाया था, लेकिन उस मामले में भी मुङो फंसा दिया था. हाल में ही अजीम की पत्नी बीबी फरजाना ने मो सद्दाम की मां बन कर एसएसपी के यहां मेरे खिलाफ शिकायत की थी. ये सब फू लवा के इशारे पर हो रहा है.
पूरे मामले पर मोजाहिदपुर इंसपेक्टर असगर अली ने बताया कि यह घटना दो अपराधिक गिरोह के आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है. दोनों पक्षों के बीच फेंकू मियां के मर्डर को लेकर लड़ाई हो रही है. पुलिस घटना पर नजर रख रही है.