भागलपुर: अकबरनगर के हरियो गांव में सोमवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना पर विशेष छापेमारी कर हथियार के जखीरे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. बरामद हथियारों में छह पिस्टल ( जिनमें एक नाइन एमएम का एक और एक एयर पिस्टल है) , दो राइफल, 315 बोर की 45 गोली, 7.6 मिमि कर 20 गोली, 2.2 बोर की र्छे का एक पैकेट गोली, तीन विंडोलिया, एक होलेस्टर, एक पुल थ्रु शामिल है.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की शाम आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी का नाम अंजन राय है. वह हरियो का गांव का रहने वाला है. अंजन राय पूर्व में चोरी के एक मामले में चाजर्शीटेड रह चुका है. वह मुंगेर व अन्य जिलों से हथियार लाकर भागलपुर के अपराधियों को सप्लाई करता था. यदि इन हथियारों की बिक्री हो जाती तो जिले में अपराध बढ़ सकता था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से गहन पूछताछ की है और उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि ये हथियार कहां से लाये गये थे. छापेमारी टीम में एएसपी हरि किशोर राय, अकबरनगर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. इन सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.
स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा|
एसएसपी ने बताया कि पकड़े अपराधी अंजन राय के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलायी जायेगी. पुलिस ने स्पीडी ट्रायल चला कर सोमवार को भी एक अपराधी को आर्म्स एक्ट में सजा दिलवायी है. अब तक तीन अपराधियों को आर्म्स एक्ट में स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलायी गयी है.