14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा के धक्के से अधेड़ घायल

पीरपैंती. पीरपैंती-मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 पर सोमवार की दोपहर पथलखान निवासी वनवारी यादव (55 वर्ष) एक तेज गति से जा रहे हाइवा के धक्के से बुरी तरह घायल हो गये. वह अपने गांव के पास ही सड़क पर पैदल गुजर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया अमरेंद्र सिंह उज्जैन ने […]

पीरपैंती. पीरपैंती-मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 पर सोमवार की दोपहर पथलखान निवासी वनवारी यादव (55 वर्ष) एक तेज गति से जा रहे हाइवा के धक्के से बुरी तरह घायल हो गये. वह अपने गांव के पास ही सड़क पर पैदल गुजर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया अमरेंद्र सिंह उज्जैन ने घायल को तत्काल इलाज के लिए पीरपैंती निजी अस्पताल पहंुचाया और इलाज करवाया. घायल की स्थिति स्थिर बतायी जाती है. दुर्घटना के बाद हाइवा ड्राइवर गाड़ी छोड़ खलासी सहित फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गाडि़यों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर थोड़ी देर के लिए एनएच पर जाम कर दिया जिसे मुखिया एवं अन्य लोगों ने समझा-बुझा कर चालू कराया. बीस सूत्री की बैठक कलपीरपैंती. प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बहुप्रतीक्षित बैठक बुधवार को होगी. इसके पूर्व अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण गत माह आयोजित बैठक को रद्द कर दिया गया था. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने दी. आप का संगठन विस्तार कार्यक्रम 29 कोपीरपैंती. प्रखंड में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार कार्यक्रम आगामी 29 मई को होगा. उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के सुमन सिंह ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी संजीव झा के अलावा दिल्ली से पार्टी के लोग भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें