– नगर आयुक्त ने कहा,गुरुवार को भेजेंगे रिपोर्ट संवाददाताभागलपुर : नगर निगम क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन अंतर्गत समेकित आवास एवं गंदी बस्ती विकास कार्यक्रम (आइएचएसडीपी) योजना से बने मकानों में हुई गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट गुरुवार को सरकार को भेज दी जायेगी. जांच टीम की जांच प्रक्रिया पूरी हो गयी है. जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि गंदी बस्ती योजना से बने मकान गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं. मकान बनाने में अनियमितता बरती गयी है. गुरुवार को जांच रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेज दी जायेगी. 15 मई को नगर आयुक्त ने जांच टीम के साथ छोटी खंजरपुर व मायागंज स्थित मुसहरी टोला में बने मकानों का निरीक्षण किया था और पाया था कि इन जगहों पर बने मकान सही तरीके से नहीं बनाये गये हैं. पिछले दिनों नगर आयुक्त अभियंताओं की टीम के साथ छोटी खंजरपुर और मुसहरी घाट स्थित बने मकान को देखने गये थे. नगर आयुक्त ने बताया कि बुद्घुचक, लालूचक,सच्चिदानंद नगर आदि जगहों पर बनाये गये मकानों की टीम द्वारा जांच कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
गंदी बस्ती योजना से बने मकान गुणवत्तापूर्ण नहीं
– नगर आयुक्त ने कहा,गुरुवार को भेजेंगे रिपोर्ट संवाददाताभागलपुर : नगर निगम क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन अंतर्गत समेकित आवास एवं गंदी बस्ती विकास कार्यक्रम (आइएचएसडीपी) योजना से बने मकानों में हुई गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट गुरुवार को सरकार को भेज दी जायेगी. जांच टीम की जांच प्रक्रिया पूरी हो गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement