Advertisement
एमबीबीएस की सौ सीट बचाने की कवायद तेज
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सौ सीट बरकरार रहने को लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह को बुला कर आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है. इसमें कहा गया कि वे मंगलवार को मेडिकल काउंसिल […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सौ सीट बरकरार रहने को लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह को बुला कर आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है. इसमें कहा गया कि वे मंगलवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नयी दिल्ली कार्यालय जायें और वस्तुस्थिति की जानकारी दें.
प्राचार्य ने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर एमसीआइ के समक्ष कॉलेज में एमबीबीएस के सौ सीट रहने देने का अनुरोध किया जायेगा और शिक्षकों की बढ़ी संख्या के बारे में बताया जायेगा.
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व 13 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गयी है. इसमें पंद्रह दिन के अंदर सबको योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सिटी स्कैन मशीन की आपूर्ति के लिए एक करोड़ रुपये का भुगतान भी एजेंसी को कर दिया गया है.
बता दें कि एमबीबीएस के सौ सीट को लेकर एमसीआइ ने निरीक्षण किया था, पर मानक के मुताबिक टीम को कॉलेज में व्यवस्था नजर नहीं आयी थी. इसी वजह से पंद्रह दिन पूर्व एमसीआइ ने राज्य सरकार को नोटिस भेज कर कहा था कि कॉलेज की सीटें घटायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement