7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख दोगे, तो किशोरी को ला देंगे

भागलपुर: किशोरी प्रसाद यादव की हत्या कर शुक्रवार अहले सुबह ही पड़ोसी रंजीत भारती अपने घर लौट आया. सुबह में उसने दुकान खोली. रात में किशोरी रंजीत के साथ ही भोज खाने गया था, इस कारण परिजनों ने उससे किशोरी के बारे में पूछा. इस पर रंजीत ने कहा कि अगर दस लाख रुपये मिलेगा […]

भागलपुर: किशोरी प्रसाद यादव की हत्या कर शुक्रवार अहले सुबह ही पड़ोसी रंजीत भारती अपने घर लौट आया. सुबह में उसने दुकान खोली. रात में किशोरी रंजीत के साथ ही भोज खाने गया था, इस कारण परिजनों ने उससे किशोरी के बारे में पूछा. इस पर रंजीत ने कहा कि अगर दस लाख रुपये मिलेगा तो किशोरी को ला देंगे.

साथ ही यह भी ताकीद किया कि अगर पुलिस या अन्य किसी को इसकी जानकारी दी तो अंजाम बुरा होगा. इस बात पर परिजनों को शक हुआ और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

रंजीत और मनीष के साथ निकला था किशोरी. पत्नी मनोरमा देवी की ओर से दर्ज करायी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार रात को किशोरी यादव पड़ोसी रंजीत और मनीष कुमार के साथ नाथनगर भोज खाने के लिए निकले थे. रात में सवा दस बजे किशोरी ने घर पर फोन करके कहा कि रात दो बजे तक घर लौटेंगे. सो, गेट लगा कर सो जाना. इसके बाद मोबाइल ऑफ हो गया. लेकिन किशोरी ने यह भी बता दिया था कि वह रंजीत के साथ है. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रंजीत के मोबाइल पर कॉल किया तो वह भी बंद मिला. सुबह पांच बजे परिजन रणजीत का डेरा जाकर किशोरी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया. इस पर रंजीत ने कहा कि किशोरी मेरे साथ नहीं गये थे.
तीन बेटी, एक बेटा समेत भरा-पूरा परिवार. किशोरी यादव अपने पीछे तीन बेटी, एक बेटा, पत्नी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. किशोरी की तीनों बेटियां शादी के लायक है. किशोरी अपने घर का अकेला कमाने वाला था.पत्नी मनोरमा देवी के आंसू नहीं थम रहे हैं. घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को हुई दूर-दराज से किशोरी के परिजन भागलपुर पहुंच गये. शनिवार दिन भर लोगों का किशोरी के घर आना-जाना रहा.
चाचा-भतीजा का रिश्ता हुआ कलंकित. किशोरी काफी सीधे-साधे इंसान थे. उनका पड़ोसी रंजीत उन्हें चाचा-चाचा कहता था. किशोरी भी एक भतीजा की तरह रंजीत को स्नेह देते थे. रंजीत का घर पर भी आना-जाना था. वह एक परिवार की सदस्य की तरह था, लेकिन उसके मन में लालच समाया था. इस कारण किशोरी का अपहरण कर उसने फिरौती वसूलने की योजना बनायी.
हत्या में पंसस की कार का प्रयोग, जब्त. किशोरी यादव के अपहरण और हत्या में प्रयुक्त कार को बाराहाट पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि यह कार आरोपी रंजीत के दोस्त टुनटुन की है, जो पंचायत समिति का सदस्य है. बरारी पुलिस की सूचना पर बाराहाट पुलिस ने टुनटुन की कार को जब्त किया है.
फिरौती के लिए अपहरण
गिरफ्तार रंजीत भारती मूलत: मुंगेर जिले के संग्रामपुर का रहनेवाला है. वह किशोरी यादव के मकान के सामने धनंजय साह के मकान में किराये पर रहता है. किशोरी और रंजीत में अच्छी जान-पहचान थी और दोनों का एक साथ उठना-बैठना था. किशोरी बड़े किसान थे और मूलत: सबौर के इंगलिश गांव के रहनेवाले थे. बड़ा किसान जान कर रंजीत के दोस्त उत्तम ने उससे रंगदारी वसूलने की योजना बनायी. इसमें रंजीत के अलावा टुनटुन और मनोज को भी शामिल किया. पांच दिन पूर्व रंजीत और उसके तीनों दोस्त तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड में जमा हुए और वहीं किशोरी को उठाने की योजना बनी, ताकि उससे रंगदारी और फिरौती वसूली जा सके.
जिंदा छोड़ता, तो फंसता: रंजीत. रंजीत इस हत्या और अपहरण का मास्टरमाइंड है. उसे तनिक भी मलाल नहीं है कि उसने अपने एक अच्छे पड़ोसी की हत्या कर दी. रंजीत कहता है कि अगर किशोरी को जिंदा छोड़ते तो फंस जाते. इसलिए उसे मार डाला.
पहुंचा किशोरी का शव. बरारी थाने के एएसआइ राज कुमार भारती किशोरी के परिजनों के साथ मधुपुर गये थे. मधुपुर थाने में प्रकिया पूरी कर बरारी पुलिस परिजनों के साथ देर रात मधुपुर से देवघर सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में रखे किशोरी की लाश लेकर देर रात पुलिस और उनके परिजन भागलपुर पहुंचे.
गला दबा कर किशोरी को मार डाला. गिरफ्तार रंजीत भारती ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात घूमने का बहाना बना कर किशोरी यादव को गाड़ी में बैठा लिया था. इसके बाद उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया. रंजीत के साथ उसका दोस्त उत्तम (नवगछिया), टुनटुन (विजय हाट, पुनसिया), मनोज (दुर्गापुर, संग्रामपुर) भी थे. चारों ने मिल कर गाड़ी में किशोरी की गला कर दबा कर हत्या कर दी और लाश को ले जाकर मधुपुर में नेमुआडीह जंगल में फेंक दिया. शुक्रवार सुबह में रंजीत ने अपनी दुकान भी खोली. तिलकामांझी चौक पर उसकी समरसेबुल की दुकान है. इस दौरान किशोरी के परिजनों को शंका हुआ तो रंजीत को पकड़ कर कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें