– मामला मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल कासंवाददाता भागलपुर : मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल के सचिव व प्रधान लिपिक के बीच विवाद में कमेटी ने लिपिक के निलंबन को लेकर डीइओ कार्यालय में आवेदन दिया है. गुरुवार को स्कूल में कमेटी ने आपात बैठ कर तत्काल प्रभाव से लिपिक गौहर अली को हटा दिया था. आवेदन में कहा कि प्रधान लिपिक स्कूल के गोपनीय फाइल के साथ छेड़छाड़ किया है. इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों पर दबंगई दिखाते हैं. यहां तक की कई शिक्षकों के साथ मारपीट भी किया है. प्रधान लिपिक सैयद गौहर अली ने बताया कि स्कूल कमेटी के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है. स्कूल के सचिव जावेद खान उन्हें हटाने का साजिश कर रहे हैं. मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये, तो कमेटी व सचिव का गड़बड़ी सामने आयेगी. मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए डीइओ को कार्यालय में आवेदन दिया है. एमइसी कमेटी के पदाधिकारियों ने शनिवार को बैठक की. महासचिव डॉ फारूक अली ने बताया कि उप प्राचार्य व प्रधान लिपिक से कहा गया है कि सोमवार तक दोनों लोग थाना से शिकायत वापस लें. विवाद को लेकर कमेटी हर पहलुओं की जांच निष्पक्ष रूप से करेगी. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिला है. विभाग के अधिकारी स्कूल जाकर दोनों पक्षों से पूछताछ व लिखित जानकारी लेंगे.
BREAKING NEWS
प्रधान लिपिक को हटाने का मामला डीइओ कार्यालय पहुंचा
– मामला मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल कासंवाददाता भागलपुर : मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल के सचिव व प्रधान लिपिक के बीच विवाद में कमेटी ने लिपिक के निलंबन को लेकर डीइओ कार्यालय में आवेदन दिया है. गुरुवार को स्कूल में कमेटी ने आपात बैठ कर तत्काल प्रभाव से लिपिक गौहर अली को हटा दिया था. आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement