13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगाड़ पुल पर परिचालन बंद

बेलदौर. कोसी की लाइफ लाइन मानी जाने वाली डुमरी पुल के विकल्प के रूप में नाविकों द्वारा बनाये गये जुगाड़ पुल का परिचालन प्रशासन ने शनिवार की देर रात से बंद कर दिया. जिलाधिकारी राजीव रोशन के निर्देश पर बेलदौर अंचलाधिकारी विकास कुमार तथा चौथम अंचलाधिकारी निशांत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार […]

बेलदौर. कोसी की लाइफ लाइन मानी जाने वाली डुमरी पुल के विकल्प के रूप में नाविकों द्वारा बनाये गये जुगाड़ पुल का परिचालन प्रशासन ने शनिवार की देर रात से बंद कर दिया. जिलाधिकारी राजीव रोशन के निर्देश पर बेलदौर अंचलाधिकारी विकास कुमार तथा चौथम अंचलाधिकारी निशांत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को फिर से नदी के जल स्तर का जायजा लिया. एक दिन में डेढ़ फिट से अधिक जल स्तर बढ़ने के कारण डीएम के निर्देश पर परिचालन पर रोक लगा दी गयी. इसके बाद चौथम थानाध्यक्ष शशि कुमार ने नावों को खोल कर नदी से हटवा दिया. इस प्रकार कोसी की लाइफलाइन मानी जाने वाली जुगाड़ पुल के बंद हो जाने से बेलदौर समेत कोसी क्षेत्र के लोगों को आवागमन की फिर से परेशानी बढ़ जायेगी. उल्लेखनीय है कि बीपी मंडल सेतु के पाये में एक्सटेंशन गैप हो जाने के कारण सेतु पर परिचालन बंद कर दिया गया था. पुन: लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए 17 करोड़ की लागत से स्टील पाइल ब्रिज का निर्माण कराया गया था. पर, वह भी वर्ष 2012 में पानी की तेज धार में बह गया. तबसे कोसी क्षेत्र के लोगों का राज्य मुख्यालय पटना से संपर्क भंग हो गया था. बेलदौर के लोगों का भी जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया था. इसके बाद नाविक संघ ने विकल्प के रूप में 32 नावों को जोड़ कर जुगाड़ पुल का निर्माण किया था और इसी से लोगों का आवागमन हो रहा था. फिल्हाल जल स्तर में अचानक डेढ़ फिट वृद्धि होने पर सभी नावों को खोल कर हटा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें