9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग में बेटिकटों की धरी रह गयी होशियारी

भागलपुर: ट्रेन रुकते ही गुरुवार को प्लेटफॉर्म पर टीटीइ के साथ रेल पुलिस को देख बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. रेल प्रशासन के सामने बेटिकट यात्रियों की होशियारी नहीं चली. उन्हें जुर्माना भरना पड़ा. रेल यात्रियों की सुखद यात्र के लिए प्रभात खबर की ओर से चलाये गये अभियान पर रेल प्रशासन ने […]

भागलपुर: ट्रेन रुकते ही गुरुवार को प्लेटफॉर्म पर टीटीइ के साथ रेल पुलिस को देख बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. रेल प्रशासन के सामने बेटिकट यात्रियों की होशियारी नहीं चली. उन्हें जुर्माना भरना पड़ा. रेल यात्रियों की सुखद यात्र के लिए प्रभात खबर की ओर से चलाये गये अभियान पर रेल प्रशासन ने गुरुवार को भी संज्ञान लिया और सघन चेकिंग अभियान चलाया.

चेकिंग अभियान एसीएम वीटी राव के नेतृत्व में हुआ, जिसमें मुख्य यार्ड निरीक्षक डीसी झा, आधा दर्जन से अधिक टीटीइ, आरपीएफ व आरपीएसएफ शामिल थे. चेकिंग अभियान की शुरुआत भागलपुर-पटना-दानापुर इंटरसिटी से की गयी. इसके बाद कई ट्रेनों में देर शाम तक अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एसी व स्लीपर बोगियों को खंगाला गया. इनमें 207 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. उनसे 77 हजार रुपये तक जुर्माने की राशि वसूली गयी. वसूली गयी जुर्माने की राशि देने वालों में अधिकतर एसी और स्लीपर से उतारे गये रेलवे स्टाफ व रेल पुलिस के लोग शामिल थे.

आज छोड़ दीजिए सर, कल से नहीं होगी गलती. चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े जाने वाले हर बेटिकट यात्रियों का एक ही बात कहना था कि आज छोड़ दीजिए सर, कल से नहीं होगी इस तरह की गलती. दरअसल, उन्हें पछतावा हो रहा था कि आखिर क्यों मित्र के बात पर एसी में चढ़ गये. मौके पर पकड़ाने के बाद वे अपने ही मित्र से उलझ गये.
सघन चेकिंग से एसी में सफर करना हुआ सुखद, कहा थैक्स प्रभात खबर. सघन चेकिंग के दौरान पकड़ाने वाले बेटिकट यात्रियों के कारण वनांचल, मालदा-पटना इंटरसिटी और भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस की एसी बोगियों में बेटिकट यात्री नहीं थे. वाजिब टिकट के साथ यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए यह सुखद अनुभव था. आरक्षित यात्रियों में कई ने एक स्वर में प्रभात खबर को थैंक्स कहा. भागलपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में गुरुवार को बड़ी बाटा स्थित किताब दुकानदार कमल सिंह की पॉकेटमारी हो गयी. वे किऊल जा रहे थे. इसकी सूचना जीआरपी को फोन से दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें