– विक्रमशिला एक्सप्रेस 23 मिनट व 35431 पैसेंजर ट्रेन एक घंटे लेट से रवाना हुईसंवाददाताभागलपुर : अपनी मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों ने भागलपुर बंद कराया. बंद के दौरान भागलपुर से रवाना होनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और 35431 डाउन पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा. अपनी मांगों को लेकर नारे लगाये. सुबह 11:15 बजे भागलपुर से आनंद विहार तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय से 23 मिनट लेट रवाना हुई. बंद कराने में महिला व पुरुष दोनों होमगार्ड शामिल थे. ये इंजन के सामने पटरी के पास खड़े होकर नारा लगा रहे थे. इन जवानों को हटाने के लिए स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड निरीक्षक डीसी झा,आरपीएफ इंस्पेक्टर,जीआरपी थाना प्रभारी, नगर कोतवाल, बबरगंज थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे. काफी मशक्कत के बाद होमगार्डों को पटरी से हटाया गया फिर ट्रेन रवाना हुई. वहीं 35431 डाउन पैसेंजर ट्रेन को भी एक घंटे रोके रखा गया. इस ट्रेन के भागलपुर आने का समय सुबह 10:15 बजे है. यह ट्रेन 10:50 में भागलपुर स्टेशन पर आयी और 11:12 पर रवाना हुई. निगम को भी कराया बंदट्रेन को बंद कराने के बाद होमगार्ड के कई जवान निगम कार्यालय पहुंचे और सभी विभागों को बंद कराया. होमगार्ड के अधिक संख्या में निगम परिसर में घुसने पर निगम कर्मी भयभीत हो गये कि कहीं ये लोग तोड़फोड़ न करें. लेकिन निगम कार्यालय में कोई तोड़फोड़ नहीं की गयी.
BREAKING NEWS
होम गार्ड के जवानों ने रोकी ट्रेन
– विक्रमशिला एक्सप्रेस 23 मिनट व 35431 पैसेंजर ट्रेन एक घंटे लेट से रवाना हुईसंवाददाताभागलपुर : अपनी मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों ने भागलपुर बंद कराया. बंद के दौरान भागलपुर से रवाना होनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और 35431 डाउन पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा. अपनी मांगों को लेकर नारे लगाये. सुबह 11:15 बजे भागलपुर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement