संवाददाता भागलपुर : निगम ने शहर के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण व वहां लगी महापुरुषों की प्रतिमा के उचित रख-रखाव की बात कई बार की है. लेकिन इसके लिए निगम को एजेंसी नहीं मिल रही है. मार्च 2015 में स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शहर के सभी महापुरुषों की प्रतिमा व चौक -चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाये. मार्च 2015 में नगर निगम द्वारा इसके द्वारा टेंडर भी निकाला गया. लेकिन इस काम के लिए एक भी एजेंसी ने टेंडर नहीं डाला.
इसके पहले भी निगम ने 2014 में भगत सिंह चौक स्थिति भगत सिंह की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए लिए एक स्वयंसेवी संस्था को जिम्मा सौंपा था. काम भी शुरू हुआ, लेकिन वह भी आधा-अधूरा ही रहा. निगम की योजना शाखा के अनुसार एक चौक -चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.
लेकिन इस काम को न तो कोई स्वयंसेवी संस्था व न ही कोई एजेंसी करना चाह रहा है. शहर के चौक -चौराहों व महापुुरुषों की प्रतिमा का उचित रख-रखाव निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है. भीखनपुर गुमटी नंबर दो त्रिमूर्ति चौक,भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा का उचित रख -रखाव नहीं किया जा रहा है.